अतीक-अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज की सड़कों पर छाई वीरानी, दुकानें बंद

By | April 16, 2023

पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू, प्रयागराज में इंटरनेट बंद
प्रयागराज। कल देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आज सुबह से यूपी हाई अलर्ट पर है। प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू की गयी है। प्रयागराज में इंटरनेज बंद है और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। वहां की सभी बाजार बंद है और सड़कों पर वीरानी छायी है। थोड़ी-थोड़ी देर में पुलिस की गाड़ी की सायरन सड़कों पर छायी वीरानी को तोड़ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी समेत वरिष्ठ अफसरों को प्रयागराज जाने के निर्देश दिये हैं। सीएम ने राज्य के सभी जिलों से हर 2 घंटे पर लॉ एंड आर्डर सिचुएशन पर अपडेट मांगा है। सीएम के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं।


कड़ी सुरक्षा में हुआ शवों का पोस्टमार्टम
कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और अशरफ के शवों का आज पोस्टमार्टम कराया गया। मोर्चरी में 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। मजिस्ट्रेट के सामने इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उन्हें प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जा सकता है। अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *