तीन दिन से लापता दो युवकों का शव विशुनपुर में मिला, सड़क जाम

By | July 20, 2023


पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी

लोहरदगा। भडरा थाना क्षेत्र से तीन दिनों से लापता दो युवकों का शव मिलने की सूचना पर लोगों का गुस्सा उबाल पर है। भडरा से लापता हुए युवकों का शव गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सखुआ टोली के पहाड़ी इलाके से बरामद हुआ। जिसके बाद उसके परिजनों और गांव के लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। भंडरा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव के दो युवक परमेश्वर ठाकुर 35 वर्ष एवं सुख सागर साहू 42 वर्ष का शव गुमला के विशुनपुर थाना पुलिस ने बरामद किया था। दोनों युवक रविवार को बाइक से घर से निकले थे जिसके बाद से लापता थे। दोनों के गुमशुदगी का भंडरा थाना में मामला दर्ज करवाया गया था। लोकेशन की मदद से परिजन बिशुनपुर थाना पहुंचे। जहां थाना के समीप परिजनों ने मृतक का बाइक एक युवक को चलाते देख उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि दोनों की हत्या विशुनपुर थाना क्षेत्र में एक्टिव नक्सली संगठन झांगुर गुट के रामदेव ग्रुप ने किया है। वहीं दोनों मृतक का लोहरदगा शव पहुंचते ही परिजनों ने हत्या का विरोध करते हुए जमकर बवाल कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए वनवासी कल्याण केंद्र के समीप लोहरदगा-गुमला मुख्य सड़क को जाम कर दिया। गुमला पुलिस और विशुनपुर थाना के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए नक्सलियों के खिलाफ करवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुआवजा और नौकरी का मांग करने लगे। मुख्यालय डीएसपी परमेश्वर प्रसाद के द्वारा परिजनों को समझा कर भरोसा दिलाया गया। जिसके बाद जाम हटा और वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *