हो रही मां की विदाई, सड़क पर उतरे डीसी एसएसपी

By | October 6, 2022

राजधानी के अधिकतर पंडालों में आज हो रहा है मूर्ति का विसर्जन

विसर्जन जुलूस के कारण राजधानी की सभी मुख्य सड़कें जाम

विधि व्यवस्था संभालने सड़क पर घूम रहे हैं रांची के डीसी और एसएसपी

मेन रोड में रैफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

रांची। राजधानी के अधिकतर पूजा पंडालों का विसर्जन गुरुवार होने के बावजूद आज ही हो रहा है। बड़ा तालाब, चडरी तालाब समेत कई बड़े तालाबों में मां दुर्गा को विसर्जित किया जा रहा है। पूजा पंडालों से निकले विसर्जन जुलूस के कारण राजधानी के अधिकतर प्रमुख सड़कें जाम है। सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स समेत भारी संख्या में अर्धसैनिक बल और झारखंड पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं।

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार अंशुमन संग खुद सड़क पर उतर कर विधि व्यवस्था की देखरेख में जुटे हुए हैं। मूर्ति विसर्जन के दौरान भी अलबर्ट एक्का चौक और बड़ा तालाब पहुंचे और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिये। कभी पैदल, तो कभी बाइक से दोनों अधिकारियों ने रांची के ज्यादतर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। साथ ही एसएसपी लगातार वायरलेस से अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देते देखे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *