अवैध हथियार के साथ मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को सीआरपीएफ ने किया गिरफ्तार

By | March 31, 2022

अवैध हथियार के गिरफ्तार संचालक की जानकारी देते असिस्टेंट कमांडेंट

जमुई के झाझा-थाना क्षेत्र से अवैध रूप से हथियार बनाकर तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को सीआरपीएफ के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सुबह दस बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से निर्मित हथियार के साथ जिंदा कारतूस सहित अन्य सामग्री प्राप्त हुआ।दरअसल सीआरपीएफ बटालियन सी  215 झाझा को सूचना प्राप्त हुआ कि झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त सर्किल नंबर एक पैरगाहा मे एक घर मे अवैध हथियार बनाने का मिनी गन फैक्ट्री है जहाॅ पर हथियार बनाने के बाद उसे सफ्लाई किया जाता है।सूचना मिलते ही सीआरपीएफ  सीनियर कमांडेेट योगेंद्र सिंह मौर्य के दिशानिर्देश पर असिस्टेंट कमांडेेट अमर राज सीआरपीएफ जवान एवं लोकल पुलिस  को लेकर पैरगाहा मे बताये गये स्थल की  घेराबंदी कर अवैध हथियार बनाने वाले मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार किया और घर से बरामद हथियार के साथ संचालक को झाझा थाना लाया।

WhatsApp Image 2022 03 30 at 5.56.43 PM

जानकारी देते हुये असिस्टेंट कमांडेेट ने बताया कि सूचना मिलते ही बताये गये स्थल पर छापेमारी किया गया अवैध हथियार के निर्माता को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजकुमार शर्मा उर्फ गन्नु शर्मा के रूप मे हुई है।जिसके घर से दो देशी कटटा,13 जिंदा कारतूस,5 बेरल पाईप,1ड्रेगन,1  भुजाली,एक मोबाईल बरामद हुआ। असिस्टेंट कमांडेेट ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति  घर मे लकड़ी बनाने वाले  सामग्री से अवैध हथियार बनाता था।गिरफ्तार व्यक्ति से पूछे जाने पर वह अपनी संल्पिता  स्वीकार किया और बताया कि हथियार को लोकल क्षेत्र मे सफ्लाई करता था और बुधवार को भी पैरगाहा मोड़ के पास एक व्यक्ति को निर्मित हथियार,कारतूस देने वाला था।गिरफ्तार व्यक्ति 2015 मे दो बार हथियार तस्करी के मामले मे भी जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *