जामाडोबा में बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम से कैश बॉक्स ले उड़े अपराधी

By | November 29, 2022

20 दिनों से खराब है एटीएम का सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड भी नहीं रहता है

धनबाद। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा चौक के समीप बैंक आॅफ इंडिया की एटीएम से नगद की चोरी हो गयी। सोमवार देर रात अपराधियों ने एटीएम मशीन काट कर कैश बॉक्स साथ ले गए। इस मशीन में शनिवार को ही ईपीएस कंपनी ने साढ़े दस लाख रुपये डाले थे। स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी तब मिली, जब एटीएम से नगद निकालने पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। अपराधियों के हाथ कितने पैसे लगे हैं, यह पता नहीं चल सका है। चोरी किस तरह से हुई, यह भी पता नहीं चल सका। इसका कारण यह है कि एटीएम का सीसीटीवी करीब 20 दिनों से खराब है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के बाद पहुंचे और एटीएम मशीन का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन से कैश बॉक्स चोरी होने की खबर बैंक आॅफ इंडिया के अधिकारी को दे दी थी। बैंक प्रबंधक द्वारा एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले एजेंसी के अधिकारी को मामले की जानकारी दी है। जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि एटीएम में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा 20 दिनों से खराब है। कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है। शटर भी आधा गिरा रहता है। आज सुबह बैंक अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच की तथा कार्यालय लौट कर पैसे से संबंधित जानकारी इकट्ठा कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *