Home » भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच की मांग दिए जा रहे बयान की निंदा

भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच की मांग दिए जा रहे बयान की निंदा

by Gandiv Live
0 comment

रांची। अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथली अंगिका मंच के तत्वावधान में भाषाई विवाद और स्थानीय नीति, अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने किया। बैठक में भोजपुरी, मगही, मैथली अंगिका भाषाई समाज के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित थे। चर्चा के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और विगत दिनों से राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो द्वारा भोजपुरी, मगही, मैथली, अंगिका भाषा को टारगेट कर बिहारियों को निरंतर निजी हमला करने एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा भाषाई घुसपैठिए बोलने के खिलाफ कड़ी निन्दा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि अगर किसी संगठनों द्वारा अपनी मुद्दों को लेकर सरकार से मांग करता है तो मंच उसका विरोध नही करेगा। लेकिन बहुसंख्यक भोजपुरी, मगही, मैथिली और अंगिका समाज को भाषाई विवाद कर बिहारी घुसपैठिए बोलने एवं निजी हमला किया गया तो निश्चित रूप से मंच द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कार्यक्रम में अरविंद सिंह, लक्ष्मी चंद्र दीक्षित, बबन चौबे, सुबोध ठाकुर, योगेंद्र शर्मा, मनोज मिश्रा, बीएल पासवान, डा.सत्यप्रकाश मिश्रा, सुबोध ठाकुर, रामकुमार यादव, योगेंद्र शर्मा, गुड्डू यादव, राजकिशोर सिंह, सुरेश राय, दिलीप यादव, मुकेश कुमार, विष्णु चौबे, सुनील पांडेय, रामानंद शर्मा, महानंद यादव, चंदेश्वर प्रसाद, जैनेंद्र राय, दिनेश दास, सुरेश शाह, संजय गुप्ता, शंकर महतो, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live