Home » पेशाब कांड के बाद, CM शिवराज ने पीड़ित आदिवासी के पैर धुले, आरती की

पेशाब कांड के बाद, CM शिवराज ने पीड़ित आदिवासी के पैर धुले, आरती की

by Gandiv Live
0 comment

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित के पैर धोए हैं. उन्होंने पीड़ित को अपने भोपाल स्थित सरकारी आवास पर बुलाकर उनसे मुलाकत की. इस दौरान शिवराज सिंह ने घटना के लिए पीड़ित से माफी मांगी. मुख्यमंत्री ने पैर धोए, उनकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा,

मन दुखी है. दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है. मैं आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है.

वहीं इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर आदिवासी युवक और उनके परिजनों से मिलने की इच्छा जताई थी. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि वो 6 जुलाई को सीएम हाउस में पीड़ित के परिवार से मिलेंगे. शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा था,

जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, तब से मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.

आरोपी के घर चला बुलडोजर

वहीं इस घटना के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी के घर पर 5 जुलाई को बुलडोजर चला दिया गया. आजतक से जुड़े हरिओम सिंह के मुताबिक बुधवार तकरीबन 2 बजे सीधी प्रशासन बुलडोजर लेकर प्रवेश शुक्ला के घर पहुंचा. इसके बाद उसके घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया. 5 जुलाई को मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से किए गए एक ट्वीट में कहा गया,

आरोपी पर NSA लगा दिया गया है और बुलडोजर भी चला दिया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे. मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना.

क्या है मामला?

बताते चलें कि सीधी में नशे में धुत प्रवेश शुक्ला ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दी थी. आरोपी सीधी के BJP विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया गया, हालांकि विधायक की तरफ से इस बात से इनकार किया गया. लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ BJP पर हमलावर हो गई. वहीं सरकार से मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जाने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद आरोपी पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि वायरल वीडियो लगभग एक हफ्ते पुराना है.

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live