सीएम हेमंत सोरेन जी ने सरहुल और रामनवमी जुलूस निकालने की दी अनुमति, जल्द ही सीएस जारी करेंगे एसओपी

By | March 30, 2022
julush

Ranchi : कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार कोरोना पाबंदियों को खत्म कर रही है.बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से सरहुल और रामनवमी जुलूस नहीं निकला है. लेकिन इस बार कोरोना में कमी को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने शोभायात्रा निकालने का निर्देश दे दिया है. यह निर्देश मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को दिया गया हैं. अब मुख्य सचिव इसके लिए जल्द ही एसओपी जारी करेंगे.

4 अप्रैल को सरहुल औऱ 10 अप्रैल को रामनवमी हैं

बता दें कि 4 अप्रैल को सरहुल औऱ 10 अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाया जाना है. दोनों त्योहारों में शोभायात्रा निकाली जाती है. शोभायात्रा की अनुमति देने के अनुरोध को लेकर रामनवमी से जुड़े कई संगठन और सरहुल से जुड़ी केंद्रीय सरना समिति समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सीएम से मुलाकात की थी. सीएम ने इस पर कुछ छूट देने का आश्वासन दिया था.

कोविड के तहत भीड़ एकत्रित करने की अनुमति होगी

सूत्रों के मुताबिक, इस बार कोविड गाइडलाइन की कुछ पाबंदियों के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति राज्य सरकार देगी. इसके तहत मास्क लगाना आवश्यक होगा. साथ ही कोविड गाइडलाइन के तहत भीड़ एकत्रित करने की अनुमति होगी. एक से दो दिनों में मुख्य सचिव शोभायात्रा को लेकर एसओपी जारी कर देंगे

.

आपदा प्रबंधन द्वारा लगायी गयी पाबंदियों को हटा लिया है गृह मंत्रालय

इससे पहले कोरोना की वजह से वर्ष 2020 और 2021 में सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा नहीं निकल सकी थी. वर्ष 2020 में लॉकडाउन लगा हुआ था और 2021 में दूसरी लहर के चलते सरकार ने अनुमति नहीं दी थी. इस बार राज्य में कोरोना के केस बहुत कम हैं. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने भी आपदा प्रबंधन द्वारा लगायी गयी पाबंदियों को हटा लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *