सीएम ने चतरा को दी सौगातें, 42 योजनाओं का उद्घाटन, 67 का शिलान्यासआज

By | June 19, 2023

चतरा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमारी सरकार सिर्फ योजनाएं नहीं बना रही, बल्कि उसे जन-जन तक पहुंचा रही है. योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, यह देखने को लिए मैं जिलों का दौरा कर रहा हूं. चतरा के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित “आप की योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कही. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दो अहम घोषणाएं की हैं.

चतरा को जल्द ही अपना समाहरणालय भवन मिलेगा.

दूसरा –

वैसे इलाके जहां खनन कार्य के लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है, या हो रहा है, अथवा होना है और जिसमें विस्थापितों को अबतक मुआवजा नहीं मिला है, उन सभी मामलों में भूमि अधिग्रहण नीति-2013 में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के आधार पर मुआवजा का भुगतान होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा, जैसे साहिबगंज में सरकार ने हाल ही में डेरी प्लांट खोला, वैसे ही चतरा को भी सौगात मिलेगी. राज्यवासियों से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि आप सभी पशुधन विकास योजना का लाभ ले कर समृद्ध गांव का निर्माण कर पाएंगे. मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक उमा शंकर अकेला, विधायक अंबा प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, नगर पर्षद अध्यक्ष गुंजा देवी, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, चतरा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

स्कूली बच्चियों को समर्पित है किशोरी समृद्धि योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लॉन्च किया गया. यह योजना स्कूली बच्चियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. योजना से 9 लाख बच्चियों को जोड़ने का लक्ष्य है. अब स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चियों को किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कम बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में सुखाड़ जैसी स्थिति है. सरकार ने सुखाड़ से निपटने के सभी उपाय कर लिए हैं. ग्रामीणों के लिए कई रोजगारपरक योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानो- मजदूरों का पलायन नहीं हो, इसे रोकने की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं.

  • चतरा जिला समाहरणालय का नया भवन बनाया जाएगा.
  • चतरा जिले में स्थापित आईटीआई में अगले सत्र से पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी.
  • भूमि अधिग्रहण नीति-2013 में विस्थापितों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के आधार पर मिलेगा मुआवजा.
  • बड़कागांव विधानसभा इलाके के जिन पंचायतों को चतरा नगर पर्षद में शामिल किया गया है, उन्हें फिर से पंचायत में शामिल किया जाएगा.

योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

मौके पर 219.68 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ने 109 योजनाओं का उद्घाटन – शिलान्यास किया. इसमें 32.72 करोड़ रुपये की लागत से 42 योजनाओं का उद्घाटन और 186.96 करोड़ की लागत से 67 योजनाओं की आधारशिला रखी गई. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के लगभग 1.96 लाख लाभुकों के बीच 104.02 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इसमें शिक्षा विभाग के द्वारा 1,76,957 बच्चों के बीच स्कूली पोशाक का वितरण शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *