Home » बरहड़वा के फुटानी मोड़ में दुकान के नाम पर चल रहा था बच्चा अपहरण का धंधा

बरहड़वा के फुटानी मोड़ में दुकान के नाम पर चल रहा था बच्चा अपहरण का धंधा

by Gandiv Live
0 comment

बक्से का ताला टूटने के बाद सच्चाई आयी सामने, अपहरणकर्ता को लोगों ने धर दबोचा

साहिबगंज। बरहड़वा थाना क्षेत्र के फुटानी मोड़ में बच्चे का अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मासूम बच्चों को स्कूल से मिलने वाले पैसे और अनाज के नाम पर अपहरण करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। अपहरण करने के बाद अपहर्ता बच्चे को एक बड़ा सा बाक्से में रखते थे। एक दुकान के अंदर बक्से में एक बच्चे को बंद कर रखा गया था। स्थानीय लोग समझ रहे थे कि दुकान के अंदर व्यवसाय होता है। अंदर बच्चा अपहरण का धंधा चल रहा था। सच्चाई सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। बक्से में बंद कर रखे गए बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक किशोर को भी पकड़ा गया है, जिसे अपहर्ता बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस बच्चा चोर गिरोह के एंगल से जांच कर रही है। अपहृत बच्चा राजमहल थाना क्षेत्र के ताफुटोला गांव का रहने वाला है। राजमहल थाना क्षेत्र के ताफुटोला गांव के निवासी फेलू शेख के 12 वर्षीय पुत्र महबूब आलम को गांव के ही जमीस शेख और इमरान शेख स्कूल से मिलने वाले पैसे दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। गांव से बरहड़वा थाना क्षेत्र के फुटानी मोड़ बाजार लेकर पहुंचे। महबूब को दिनभर खिलाया-पिलाया। शाम होने पर पैसा देने की बात कह कर उसे अशराफुल के घर के नीचे ताला में ले गए, मारपीट की। हाथ-पांव बांधकर उसे एक काठ के बड़े बक्से के अंदर रखकर ताला लगा दिया। अपहृत बालक रात भर बक्से में बंद रहा एवं हाथ-पैर मारता रहा। इसी बीच किसी तरह बक्से का ताला टूट गया। वह बक्से से बाहर निकल गया। दुकान का दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण बालक रात भर अंदर रहा। आज सुबह अपहरणकर्ता में से एक जसीम शेख अपहृत बालक को देखने फुटानी मोड़ पहुंचा। दुकान का ताला खोलते ही महबूब आलम अचानक शोर हुए बाहर निकल गया। मोड़ पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने अपहरणकर्ता को धर दबोचा। इसकी सूचना बरहड़वा थाना को दी। घटना की सूचना पाकर बरहड़वा थाना के सब इंस्पेक्टर जोगिंदर प्रसाद एवं अवर निरीक्षक सुरेंद्र राम पहुंचे। फुटानी मोड़ से बच्चे और अपर्हता को अपने साथ ले गए। पुलिस प्रथम दृष्टया अपहरण का मामला मान रही है।

दो महीने पहले किराये पर ली थी दुकान
अपहरणकर्ता जमीम शेख करीब 2 महीने पहले फुटानी मोड़ स्थित अशरफ उल हक की एक दुकान को किराये पर लेकर रह रहा था। उसने व्यवसाय करने के नाम पर दुकान ली थी। यह मामला सामने आने के बाद तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर बरहड़वा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बच्चे को पिता को बुलाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live