30 हजार घूस लेते सिरका कोलियरी क्लर्क संदीप कुमार को सीबीआई नें किया गिरफ्तार

By | October 4, 2023

रामगढ़ | सिरका कोलियरी में कार्यरत डम्फर ऑपरेटर भुतपूर्व डम्फर ऑपरेटर स्व. राजु मुण्डा की आकस्मिक मृत्यू दिनांक 15.07.2023 को हो गई थी। स्व. राजु मुण्डा के मृत्यु के बाद अनुकम्पा के आधार पर नौकरी पानें हेतू उसकी पत्नी श्रीमति लत्ता देवी ने आवेदन दिया था। आवेदन देनें के बाद परियोजना पदाधिकारी, सिरका कोलियरी नें आवेदन को सिरका कोलियरी में कार्यरत क्लर्क ग्रेड ॥ श्री संदीप कुमार के पास भेज दिया जब श्रीमति लता देवी संदीप कुमार के पास गई तो कई बार उसे दौड़ाया गया फिर बाद में संदीप कुमार नें कहा कि नौकरी तब हीं मिलेगी जब स्क्रीनिंग कमिटि पास करेगा नहीं तो नौकरी नहीं मिलेगा। श्रीमति लत्ता देवी नें संदीप कुमार से कहा कि इसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा तो संदीप कुमार नें कहा कि स्क्रीनिंग कमिटि में पास करवानें हेतू तुम्हें 30,000 हजार रुपया लगेगा नहीं तो नौकरी नहीं मिलेगा। थक हारकर श्रीमति लता देवी . कोलियरी मजदूर कांग्रेस के क्षेत्रिय सचिव संजय कुमार को पैसा माँगे जानें की पुरी जानकारी दी तो संजय कुमार नें उसे लेकर सीबीआई, एसीबी, कार्यालय राँची गये और कार्यालय में घूस माँगे जानें की शिकायत को ले एक आवेदन दिया जिसके सत्यापन के बाद आज दिनांक 03.10.2023 को संदीप कुमार को 30,000 हजार रुपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। । सीबीआई की कारवाई के बाद कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रामेंश्वर सिंह फौजी नें अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि श्रीमति लत्ता देबी एक अनपढ एवं सीधी साधी महिला होकर अदम्भय साहस का परिचय दिया जिसनें भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई में शिकायत करनें की हिम्मत जुटा पाई जिसका परिणाम भ्रष्टाचारी की गिरफ्तारी हुई है । फौजी नें कहा कि सबसे भ्रष्ट कार्मिक विभाग है जहाँ बिना चढावा कोई काम नहीं होता मजदूरों को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आगे आना चाहिये। इसके पूर्व भी अरगडा क्षेत्र, सीसीएल में पिछले एक दशक में घूसखोरी के आरोप में 7 अधिकारी एवं कर्मचारी सीबीआई के हांथों चढ़ चुके हैं- फौजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *