कैट का कैट वॉक

By | February 20, 2022

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय में कैट और डॉग शो का आयोजन किया गया जिसमे 47 बिल्लियों और 100 से ज्यादा डॉग्स ने भाग लिया। इस अवसर पर कैट और डॉग्स की विभिन्न प्रजातियों को देखने का अवसर मिला। जिनमे पर्शियन, इंडियन, सेमेस, अमेरिकन बॉब टेल और हिमालियन जैसे रेयर ब्रीड के कैट्स शामिल थे। वहीं डॉग्स में अलास्कन मलामुटे, हस्की, बुल्ल मेसटिफ, समोइड, लैब्राडोर, पग, बीगल, रोटव्हीलर, जर्मन शेफेरड, गोल्डन रेट्रिवर, कैन-कोर्सो, पिटबुल जैसे कई ब्रीड्स देखने को मिला। कैट शो में व्हिस्की नमक पर्शियन ब्रीड की बिल्ली को ओवरआल चैंपियन का खिताब दिया गया। वहीं सोग शो में अलास्कन मलामुटे और कैन-कोर्सो विजता रहीं। विजेता डॉग-कैट को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और विरबैक हेल्थ केयर की ओर से गिफ्ट हैंपर और कई अन्य ईनाम से नवाजा गया। सेंटर फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना की निदेशक प्रोफेसर पूर्णिमा शेखर सिंह कैट शो की मुख्य अतिथि थी, वहीं मेजर जनरल राजपाल पुनिया, वाईएसएम, जीओसी, जे एंड बी सब एरिया, दानापुर कैंटोनमेंट डॉग शो के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। दोनों शो की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजक समिति के चेयरमैन और महाविद्यालय के डीन डॉ. जेके प्रसाद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *