पूजा कराने रजरप्पा मंदिर जा रही बस चौपारण में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 12 घायल

By | July 2, 2023

छह लेन निर्माण में एनएचएआई की लापरवाही से बेला मोड़ टर्निंग प्वाइंट पर घटी घटना

हजारीबाग। जहानाबाद से सेकेंड हैंड बस की पूजा कराने रजरप्पा मंदिर जा रही बस चौपारण में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये। बताया गया कि जहानाबाद के धामापुर गांव से रजरप्पा मंदिर में पूजा करने जा रही बस बीआर 25 पीए 1455 चौपारण के जीटी रोड बेला मोड़ पिपरा कट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बस का चारों चक्का ऊपर हो गया। इस दुर्घटना में बस में सवार एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सिकंदर कुमार है। उसके पिता का नाम बिनोद यादव है। जबकि घटना में 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर रूप से 3 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया।


डिवाइडर से टकराने के बाद टायर ब्लास्ट हो गया
चौपारण के पिपरा गांव स्थित बेला मोड़ के पास 6 लेन निर्माण कार्य चल रहा है। नया रूट और एनएचएआई की लापरवाही के कारण टर्निंग प्वाइंट पर आज अहले सुबह 3.40 बजे बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिससे आगे की पहिया डिवाइडर से टकरा गया और टायर ब्लास्ट कर गया। इस वजह से बस पलट गयी। बस ऐसी पलटी की चारों चक्का ऊपर हो गया। घायलों के चीख-पुकार सुन पिपरा के ग्रामीण मदद को सामने आए। घायलों को बरही अस्पताल भेजवाने में काफी मदद किया।

बस मालिके रिस्तेदार और करीबी थे सवार
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर निवासी मंटू प्रसाद ने पुराना बस खरीदा था। जिसका वे पूजा करने रजरप्पा मंदिर अपने रिस्तेदार और गांव के अपने करीबी लोगों को लेकर जा रहे थे। मंटू प्रसाद के बेटे कौशल कुमार ने बताया कि बस में महिला-पुरुष व बच्चे सहित करीब 30 लोग सवार थे।

ये हुए हैं घायल
घायलों में संजू देवी 40 पति रमेश कुमार, पिंटू कुमार का 10 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार एवं 7 वर्षीय आयुष कुमार, यशोमती देवी 60 पति बाबूलाल, बाल्मीकि प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, राजू कुमार का 10 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी, गांगो देवी 45 पति रामप्रवेश प्रसाद, लीला देवी 45 पति संजय प्रसाद, रूबी देवी 32 पति पिंटू कुमार, लाला गोप 60 पिता रामसेवक गोप, बिंदेश्वर गोप 65 पिता रामस्वरूप गोप शामिल है।

अस्पताल ले जाते समय हुई युवक की मौत
परिजनों ने बताया कि बरही से हजारीबाग सदर अस्पताल जाने के क्रम में विनोद यादव का 20 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार की मौत हो गई। बस के मालिक मंटू प्रसाद की बहन संजू देवी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसके भाई पिंटू प्रसाद और चिंटू प्रसाद ने रांची इलाज के लिए ले कर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *