भारतीय रेलवे में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर बहाली

By | December 20, 2021

स्पोर्टस कोटा में 17 जनवरी 2022 तक कर सकते है आनलाइन आवेदन

रांची। भारतीय रेलवे में बंपर बहाली निकली है। दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पोटर््स कोटा के तहत ग्रुप सी पदों पर खिलाड़ी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दक्षिण मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2022 है। इस बहाली के माध्यम से 21 पदों को भरा जाएगा। वहीं, सभी चयनित कर्मचारियों को सातवां सीपीसी के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। ग्रुप-सी के पदों पर चयनित कैंडिडेट को 20,200 तक सैलरी दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए। इसी के साथ कैंडिडेट के पास निर्धारित योग्यताएं भी होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट आॅफिशियल वेबसाइट पर देखें।

500 रुपये लगेगा शुल्क
इन पदों पर बहाली के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें लगभग 500 रुपये खर्च आएगा। एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना एक जनवरी 2022 से की जाएगी। किसी भी उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट नहीं प्रदान की जाएगी।

आनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

अगर आप फॉर्म भरना चाहते हैं और आपके पास समय नहीं है तो आप आॅनलाइन भी भर सकते हैं। ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को आॅफिशियल वेबसाइट जा कर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2022 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *