सड़क चौड़ीकरण को लेकर रातू रोड के कई दुकानों और मकानों पर चला बुलडोजर

By | August 27, 2022


एनएचएआई ने जमीन अधिग्रहण कर मालिकों को दे चुका है मुआवजा व नोटिस

ghouggg

रांची। सड़क चौड़ीकरण को लेकर आज रातू रोड में कई दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चला। आज पिस्का मोड़ के समीप जिन दुकानों और मकानों को ध्वस्त किया गया। उन्हें एनएचएआई की ओर से पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से रांची-लोहरदगा रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सड़क के बगल की जमीन अधिग्रहण की गई है। जिसके एवज में जमीन मालिकों को मुआवजे का भूगतान भी कर दिया गया है। मुआवजा मिलने के बावजूद बहुत से दुकानदार और मकान मालिक अधिग्रहित भूमि नहीं छोड़ रहे थे। जिस कारण आज यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लायी गई है। जिस कारण अब अधिग्रहित भूमि को साफ करने का काम किया जा रहा है।

पहले ही दी जा चुकी है नोटिस
आज जितने भी दुकान और मकानों का अगला हिस्सा तोड़ा गया है। उन्हें एनएचएआई की ओर से पहले ही अधिग्रहित भूमि खाली करने का नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलने के बाद भी लंबे समय तक ली गई जमीन मालिकों ने खाली नहीं की। जिस कारण आज विभाग की ओर से जेसीबी लगाकर तोड़ा गया।

तोड़फोड़ शुरू होते ही मची अफरा तफरी
आज सुबह रातू रोड में पिस्का मोड़ के आगे जैसे ही जेसीबी से दुकानों और मकानों को तोड़ना शुरू हुआ। पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि क्यो तोड़फोड़ किया जा रहा है। तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखने के लिए सड़क से गुजर रहे लोग रूककर जमा हो गए। जिस कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई।

नापी से अधिक एरिया टूटने पर शोर शराबा
अधिग्रहित जमीन लेने के क्रम में जेसीबी से मार्क की हुई स्थान तक ही तोड़ा जा रहा था। इस बीच यदि मार्किंग की हुई जगह से एक-दो फीट भी अधिक टूट जाता था, तो लोग हंगामा और शोर शराबा करने लगते थे। अधिकारियों से तुरंत बनाने की मांग करते थे। अधिकारियों ने समझाया कि मार्किंग से अधिक जगह पर टूट फूट होने पर मरम्मत कर दिया जाएगा। तब लोग शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *