बीटेक के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी का किया तालाबंदी

By | February 14, 2022

7वें सेमेस्टर की परीक्षा आॅनलाइन, असाइनमेंट बेस्ड या ओपन बुक कराने की मांग
रांची। बीटेक के छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश एनएसयूआई ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी का घेराव किया। प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता को सुबह नामकुम स्थिति टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मेन गेट पहुंचे। जिसके बाद छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर गेट में तालाबंदी कर दिए। सभी बीटेक के छात्र नारेबाजी करते हुए मेन गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए। में विद्यार्थियों के विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक कॉलेजों से डिप्लोमा और बीटेक के विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करंगे। उन्होंने कहा कि बीटेक और डिप्लोमा इंटरमीडिएट के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने की मांग बार बार की जा रही है। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों की मांगों को लेकर उदासीन है और जानबुझ कर मांगों को अनसुना कर रहा है। इंदरजीत ने कहा कि छात्रों की मांग है कि ओपन बुक या असाइनमेंट बेस्ड परीक्षा ली जाय, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों की बातों पर ध्यान नहीं दे रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन को जगाने के लिए छात्रों को तालाबंद और धरना जैसे आंदोलन का रूख अपनाना पड़ा। घेराव करने आये छात्रों ने बताया कि वे बीटेक के सत्र 2018-22 के स्टूडेंट्स हैं। कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई पढ़ाई को लेकर सभी स्टूडेंट्स सातवें सेमेस्टर की परीक्षा आॅनलाइन/असाइनमेंट बेस्ड या ओपन बुक के तहत लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन कान में रूई डालकर सोया हुआ है। जिन्हें जगाने के लिए हमलोगों को धरना, प्रदर्शन और नारेबाजी का सहारा लेना पड़ रहा है। इस दौरान कई अन्य कोर्स के छात्र भी थे। मांगो के संबंध में छात्रों का कहना है कि बीटेक और डिप्लोमा इंटरमीडिएट के सभी सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाय।

17 को बोर्ड की बैठक में फैसला : कुलपति
तालाबंदी एव प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति ने वार्ता के लिए छात्रों को बुलाया। वार्ता में फैसला हुआ कि 17 को बोर्ड की बैठक में छात्र हित में फैसला लिया जायेगा। प्रभारी कुलपति के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर 17 को छात्र हित मे फैसला नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी। मौके पर इंदरजीत सिंह, अमन यादव, आकाश बाबा, संजीव, विक्की, राजू, राहुल एव प्रत्येक कॉलेजो के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *