धनबाद में व्याप्त बिजली एवं पानी की चरमराई समस्याओं का निराकरण अविलंब किया जाए-ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह

By | April 26, 2022

आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर धनबाद में चरमराई बिजली एवं पानी संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से जिला में व्याप्त बिजली एवं पानी की समस्याओं के अविलंब निराकरण करने की मांग की,आगे उन्होंने कहा कि जिला में निरंतर गर्मी के मौसम में बिजली विभाग द्वारा लगातार 14-15 घंटा बिजली काटे जाने एवं सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था नहीं होने पर लोगों में रोष व्याप्त है,धनबाद के लोग बिजली एवं पानी के संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, जिला में उत्पन्न बिजली संकट के कारण लोगों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है,आमलोगों के साथ-साथ व्यवसाय को भी अतिरिक्त खर्च का वहन करना पड़ रहा है,धनबाद में बिजली एवं पानी का संकट उत्पन्न होने के बावजूद बिजली विभाग एवं पेयजल आपूर्ति विभाग के अधिकारी लापरवाह एवं मूकदर्शक बनीं हुई हैं,भाजपा मानसिकता के ऐसे अधिकारी जानबूझकर जिला में बिजली संकट उत्पन्न कर झारखंड सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है,इन लापरवाह अधिकारियों के कारण जिला में बिजली एवं पानी की संकट उत्पन्न हुई है,शहर से लेकर ग्रामीण एरिया के लोग इस बिजली एवं पानी संकट से त्राहिमाम कर रही है,शहर में दो-दो एजेंसी बिजली आपूर्ति करने का काम कर रही है,इसके बावजूद उक्त एजेंसी भी बिजली आपूर्ति करने में विफल रही है, ऐसे लापरवाह एजेंसियों को चिन्हित कर ब्लेकलिस्टेट करने की दरकार है,जिला में बिजली एवं पानी जैसे महत्वपूर्ण मुलभुत समस्याओं के कारण लोगों में रोष व्याप्त है,बिजली के समस्याओं के साथ-साथ जिला में पानी की ज्वलंत समस्याओं से भी लोग त्रस्त हैं और इन समस्याओं के कारण लोग काफी दूरदराज से पानी ढोकर पानी की व्यवस्था करने के लिए मजबूर है,जनहित में लोगों के हर मूलभूत समस्याओं में कांग्रेस पार्टी का सरोकार रहा है एवं उनके हर समस्याओं में पार्टी लोगों के साथ खड़ा रहने का काम किया है,साथ-साथ लोगों के हर मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने में कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रही है और आगे भी रहेगी,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी,झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से मांग करती है कि धनबाद जिला में व्याप्त बिजली एवं पानी की मूलभूत समस्याओं के निराकरण एवं समाधान करने के लिए ठोस पहल हो एवं जिला में लोगों को सुचारु रुप से बिजली एवं पानी मिल सके ताकि राज्य सरकार के प्रति लोगों को विश्वास जगे एवं बिजली एवं पानी की मूलभूत समस्याओं के अविलंब निराकरण किए जाने से लोगों को राहत मिल सके एवं धनबाद में व्याप्त बिजली एवं पानी जैसे मूलभूत समस्याओं का निराकरण अविलंब किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *