मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा,11 मजदूरों की मौत

By | December 26, 2021

फैक्ट्री से पांच किमी दूर तक महसूस किया गया भूकंप जैसा झटका
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के बेला में रविवार की सुबह एक नूडल्स फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। सुबह आठ बजे हुए इस धमाके में फैक्ट्री का बॉयलर फट गया, जिससे वहां काम कर रहे 11 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री से लगभग पांच किलोमीटर दूर तक भूकंप जैसे झटके महसूस किये गये। इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के आश्रितों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। बेला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-टू स्थित नूडल्स फैक्ट्री में हुए इस हादसे में आठ मजदूरों के क्षत-विक्षत शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन घायलों को श्री कृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में ले जाने के बाद मौत हो गयी। घटना स्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। डीएम, एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एसएसपी जयंतकांत ने छह के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि हादसे के शिकार अधिकतर लोग दैनिक वेतनभोगी बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या के और बढ़ने से उन्होंने इंकार नहीं किया।
मलबे में बदला फैक्ट्री
विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री से दूर पांच किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप जैसा महसूस किया गया। पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई है। आसपास की फैक्ट्रियों को भी काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री एरिया को सील कर दिया गया है। अंशुल नूडल्स नामक फैक्ट्री में नूडल्स, स्नैक्स जैसे कई उत्पाद बनाए जाते थे। बताया जा रहा कि जब यह घटना हुई तब 25 मजदूर बायलर वाले कक्ष में मौजूद थे। शिफ्ट बदलने के दौरान साफ-सफाई का काम चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *