गैराज के बाहर खड़ी टैंकर में ब्लास्ट

By | April 29, 2023
29 04 2023 ranchi tanker blast 23398374

रांची। शहर के बीआइटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पारो चुटु के एक वेल्डिंग गैराज के बाहर एक टैंकर ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा शनिवार सुबह 8.45 बजे हुआ। टैंकर फटने से युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हालात का जायजा लिया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अचानक ब्लास्ट होने की आवाज आई। मौके पर जाकर देखा तो एक युवक के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं, दो लोग घायल पड़े थे। इस घटना के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हाइवे पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन रुक गया। फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आवागमन बहाल हुई।

दुर्घटना में संजू कुमार मल्लिक (40 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, मोइनुद्दीन और माणिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है।

इधर, मृतक युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। सूचना के बाद से ही घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं, टैंकर का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटनास्थल पर काली हो चुकी है टैंकर और खून के छींटे हादसे की भयावहता की कहानी बयां कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *