BIG NEWS : दिल्ली में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल , विरोध कर रहे MLA अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार

By | May 12, 2022
acc20472 e3df 430a aea1 4440f5664dc5

New Delhi : उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है . इस कड़ी में इस समय के.एन. काटजू मार्ग, रोहिणी में अस्थाई निर्माण हटाया जा रहा है.
दूसरी तरफ इस अतिक्रमण हटाने के अभियान में दिल्ली पुलिस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी विरोध के बीच खबर आई है कि दिल्ली पुलिस और आप नेता अमानतुल्लाह के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि पुलिस और अतिक्रमण स्थल पर मौजूद भीड़ के बीच लगातार विवाद सामने आ रहा है. मदनपुर खदर में आप नेता अमानतुल्लाह का दिल्ली पुलिस से विवाद हो गया है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि आप विधायक भीड़ को उकसाने का काम कर रहे थे. साथ ही वे सरकारी काम में भी बाधा डाल रहे थे. यही कारण है कि पुलिस और उनके बीच नोंकझोंक हुई.

भड़काऊ बयान दिया

उधर, अमानातुल्लाह ने भड़काऊ बयान दिया और कहा, पूरा इलाका और पूरा दिल्ली गिरफतार होगा, हम मकान नहीं तोड़ने देंगे. अमानातुल्लाह का कहना था कि मैं यदि अतिक्रमण होगा तो मैं निगम का साथ दूंगा लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो मैं गरीब लोगों के घरों को बचाने के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार हूं.

चलाया अतिक्रमण रोधी अभियान

गौरतलब है कि बुधवार को निगम के अधिकारियों ने दक्षिणी दिल्ली के नजफगढ़ और पश्चिमी क्षेत्रों में नियोजित अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया, जिसमें द्वारका, चौखंडी और आसपास के क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर अस्थायी ढांचों को हटा दिया गया.

निगम द्वारा की गई कार्रवाई का स्थानीय निवासियों के एक वर्ग द्वारा विरोध किया गया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए. एक वीडियो में देखा गया था कि जनकपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा, ”हमें पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था.” बता दें कि कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से 13 मई तक अवैध निर्माण को गिराने का पहला चरण शुरू किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *