वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को राहत: स्मृति मंधाना फिट, 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ खेलना है पहला मैच , प्रैक्टिस मैच में सिर पर लगी थी गेंद

By | February 28, 2022
89889184

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम के लिए राहत की खबर है। बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है। मंधाना को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच की शुरुआत में ही शबनीम इस्‍माइल की बाउंसर लग गई थी। उस समय वो केवल 12 रन ही बना पाई थीं। डॉक्टरों ने मंधाना की जांच की। मेडिकल स्‍टाफ के अनुसार कन्कशन (सिर में चोट) की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्हें बल्लेबाजी जारी रखने के लिए फिट घोषित किया, लेकिन एहतियात के तौर पर वह ग्राउंड से चली गईं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रिपोर्ट के अनुसार 25 साल की मंधाना की घटना के बाद टीम डॉक्टर ने जांच की और शुरुआत में उन्हें खेल जारी रखने के लिए फिट घोषित किया गया। डेढ़ ओवर के बाद एक और जांच के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय मेडिकल स्टाफ के अनुसार बाएं हाथ की इस बल्लेबाज में कन्कशन के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे।

8a01e 16459606490358 1920

क्या होता है कन्कशन?
अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन पर चोट लगती है, तो मूवमेंट का एसेसमेंट किया जाता है। ग्राउंड से ही एसेसमेंट की शुरुआत होती है और देखा जाता है कि कितनी चोट है, क्या खिलाड़ी को चक्कर आ रहा है? सिर दर्द है? कॉन्शियसनेस में है या नहीं ? यदि इससे भी आगे की एसेसमेंट की जरूरत होती है, तो खिलाड़ी की जांच की जाती है।

भारत को 1 मार्च को खेलना है दूसरा वार्मअप मैच
भारत को 1 मार्च को वेस्टइंडीज के साथ दूसरा वार्मअप मैच खेलना है। वहीं साउथ अफ्रीका के साथ खेला गया पहला वॉर्मअप मैच टीम इंडिया ने 2 रन से जीत लिया था। 245 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ 4 विकेट लिए थे। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 114 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *