बीएड कालेज अब 15 मार्च तक भर सकते है परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट

By | January 28, 2022

पहले यह समय सीमा 29 जनवरी थी जिसे बढ़ाया गया, संचालकों को मिली राहत
रांची। शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स संचालित करनेवाले बीएड कालेजों एवं अन्य संस्थानों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब संस्थान 15 मार्च तक यह रिपोर्ट आॅनलाइन जमा कर सकते हैं। पहले यह समय सीमा 29 जनवरी को खत्म हो रही थी। साथ ही पिछले दिनों एनसीटीई ने एक फर्जी सूचना का हवाला देते हुए कहा था कि रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा नहीं बढ़ाई गई। वायरल फर्जी सूचना में कहा गया था कि एनसीटीई ने रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा 22 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है। अब इसकी समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ने से संस्थानों को राहत मिली है। एनसीटीई ने संस्थानों की मांग तथा कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए यह समय सीमा बढ़ाई है। इस रिपोर्ट में संस्थानों को उपलब्ध संरचनाओं, शिक्षकों, उपलब्धियों आदि की जानकारी देनी है। ज्ञात हो कि एनसीटीई ने दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को एनसीटीई के पोर्टल पर आनलाइन परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के एसोसिएशन ने एनसीटीई द्वारा परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट भरना अनिवार्य किए जाने तथा इसके लिए निजी संस्थानों से 15 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किए जाने की दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *