बाघमारा विधायक की रेलमंत्री से कतरासगढ़ में ट्रेनों के ठहराव को लेकर हुई बातचीत

By | September 27, 2022

बरोरा। कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन में सभी 26 जोड़ी ट्रेनों के दौरापुनः ठहराव को लेकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की। उन्होंने रेल मंत्री से कतरासगढ़ स्टेशन पर सभी पुरानी ट्रेनों के ठहराव की घोषणा कर बाघमारा की जनता को दशहरा का तोहफा देने का आग्रह किया। रेल मंत्री ने भी विधायक के आग्रह पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया। बाघमारा विधायक अपने क्षेत्र की बड़ी जनसमस्याओं को लेकर इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को रेल मंत्रालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की। साथ ही कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन में डीसी ट्रेन सहित सभी ट्रेनों के पुनः ठहराव को लेकर घंटों चर्चा की। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से भी अवगत कराया। विधायक ने बताया कि 15 जून-2017 से धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड को अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित कर बंद कर दिया गया था। इसको लेकर उन्होंने लगातार 13 दिनों तक जोरदार आंदोलन चलाया। प्रत्येक विधानसभा सत्र में रेलखंड पर पुनः परिचालन शुरू को। पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी मुलाकात कर जनभावना से अवगत कराया था। रेलखंड की लाइफलाइन कही जाने वाली डीसी ट्रेन के साथ 26 जोड़ी ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। सभी ट्रेनों का पुनः ठहराव किया जाए, क्योंकि कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन के 30 किलोमीटर की परिधि के महुदा, नवागढ़, बाघमारा, बरोरा, हरिणा, श्यामडीह, सिजुआ, कपूरिया, मलकेरा, टुंडु, मुराईडीह, राजगंज, तेतुलमारी, कांको, बहुप्रसिद्घ तीर्थस्थल मां लिलोरी स्थान, तोपचांची, फुलवार, छाताबाद के मध्य घनी आबादी व औद्योगिक क्षेत्र के साथ साथ बहुप्रसिद्ध चिटाही धाम का रामराज मंदिर का प्रमुख स्टेशन है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसी स्थिति में सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लाखों की आबादी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 30 किलोमीटर दूर धनबाद जाकर यात्रा करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *