AYODHYA RAM MANDIR CONSTRUCTION : अयोध्या श्रीराम के भव्य मंदिर में लगेगा झारखंड का तांबा

By | March 28, 2022

पूर्वी स‍िंहभूम मुसाबनी स्‍थि‍त आईसीसी से भेजी गई 13.190 मीट्रिक टन कॉपर की पहली खेप

gandiv live

Ayodhya

Ghatshila : अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य में ताम्रनगरी की कॉपर स्ट्रिप्स के उपयोग को लेकर जारी प्रतीक्षा समाप्त हो गई. रविवार की रात दस बजे कॉपर स्ट्रिप्स की पहली खेप मऊभण्डार स्थित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की यूनिट इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) से अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल के लिए रवाना हुई. कॉपर स्ट्रिप्स का उपयोग श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य के दौरान दो स्टोन को आपस में जोड़ने में होना है. रविवार को 13.190 मीट्रिक टन कॉपर कैथोड स्ट्रिप्स अयोध्या भेजी गई है. कंटेनर में 221 पैकेट में लगभग 35 हजार 360 कॉपर कैथोड स्ट्रिप्स की पहली खेप की सप्लाई की गई है. कॉपर स्ट्रिप्स की शेष सप्लाई अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होगी. इससे पूर्व श्रीकृष्ण मंदिर के पुजारी निरंजन मिश्रा ने कंटेनर में रखी कॉपर स्ट्रिप्स की विधि-विधान से पूजा की

आईसीसी के ईडी समरजीत दे ने नारियल फोड़कर कंटेनर को अयोध्या के लिए रवाना किया. ईडी समरजीत दे ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि एचसीएल की घाटशिला स्थित इकाई आईसीसी से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कॉपर की सप्लाई की जा रही है. कॉपर स्ट्रिप्स की यह पहली खेप भेजी जा रही है. जल्द ही दूसरी खेप की सप्लाई होगी. उन्होंने बताया कि करीब 27 हजार मीट्रिक टन यानि 70 हजार पीस की सप्लाई होनी है जिसमें से आधी सप्लाई की गई है. मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव एवं महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने भी इसे ताम्रनगरी के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर ईडी समरजीत दे, एजीएम (ईएस) जेपी मिश्रा, एजीएम (सिविल) एके गुप्ता, विनोद कुमार, एमके ओझा, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, सहायक सचिव एनके राय, घाटशिला कॉपर मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सच्चिदानन्द त्रिपाठी, धालभूम कॉन्ट्रैक्टर्स वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव राकेश दूबे, प्रशांत सिंह, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी, मण्डल अध्यक्ष राहुल पांडेय, उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, सिद्धार्थ शर्मा, हीरा सिंह, विक्रम साव, सूजन मन्ना, जन्मेजय बारीक, सुरेश मुखी, केन्द्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष रूपेश दूबे, संयुक्त सचिव मंतोष मण्डल, आशीष बागति, श्याम, प्रदीप समेत कई अन्य भी उपस्थित थे.

कंटेनर चालक को फूलमाला पहनाकर एवं मुंह मीठा करा किया रवाना

एचसीएल-आईसीसी कारखाना से कॉपर स्ट्रिप्स की पहली खेप की सप्लाई के दौरान यूनियन एवं भाजपा नेताओं ने कंटेनर चालक मुकेश गिरी को फूलमाला से लाद दिया. चालक समेत कारखाना में मौजूद सभी लोगों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. लखन मार्डी ने कहा कि यह इस क्षेत्र के लिए खुशी एवं गर्व की बात है की श्रीराम मंदिर निर्माण में ताम्रनगरी के कॉपर स्ट्रिप्स का उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि कंटेनर रवाना करने में शामिल होना भी सभी के लिए सौभाग्य की बात है

एचसीएल-आईसीसी के कॉपर की 99.9 फीसदी है शुद्धता, एलएंडटी कम्पनी ने दिया है आर्डर

अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य प्रतिष्ठित एलएंडटी कम्पनी करा रही है. मंदिर निर्माण में घरेलू कॉपर का उपयोग होना है. यही कारण है कि एलएंडटी कम्पनी ने कॉपर कैथोड स्ट्रिप्स के लिए पब्लिक सेक्टर यूनिट एचसीएल की मऊभण्डार स्थित इकाई इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) से संपर्क स्थापित किया. एचसीएल-आईसीसी की अपनी एक विशिष्ट पहचान है जिसके कॉपर की शुद्धता 99.9 फीसदी तक की है. एलएंडटी कम्पनी की ओर से एचसीएल-आईसीसी से करीब 70 हजार 500 कॉपर कैथोड स्ट्रिप्स की डिमांड की गई है. इसका अनुमानित वजन 27 हजार मीट्रिक टन है. हालांकि अनुमानित भार में 10 फीसदी तक की कमी या अधिकता भी हो सकती है. एलएंडटी कम्पनी ने कॉपर कैथोड स्ट्रिप्स की लंबाई 250 एमएम, चौड़ाई 32 एमएम तथा थिकनेस 5 एमएम की डिमांड की है. समान साइज की कॉपर कैथोड स्ट्रिप्स कटिंग के लिए एचसीएल प्रबंधन की ओर से मऊभण्डार के मेसर्स विश्वामित्र कंस्ट्रक्शन को टेंडर दिया गया था जिसके प्रोप्रराइटर मदन उपाध्याय है. कैथोड कटिंग के लिए इंजीनियर इन चीफ की जिम्मेदारी एजीएम एके गुप्ता को सौंपी गई जिनके देखरेख में सभी कार्य किये जा रहे है. एक माह के दरम्यान कॉपर कैथोड की कटिंग कम्प्लीट कर रविवार को स्ट्रिप्स की पहले खेप की सप्लाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *