पटना में तीसरे दिन भी ऑटो चालकों की हड़ताल जारी

By | September 3, 2023

पटना। पटना में शुक्रवार से शुरू ऑटो और ई रिक्शा चालकों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही। पटना जंक्शन से कई मार्गों पर ऑटो और ई रिक्शा नहीं मिलने से यात्री खासा परेशान दिखे। लोग खुद सिर पर सामान लेकर सफर करने को मजबूर हो गए। इधर, ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने साफ कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह इस बंद को आगे भी जारी रखेंगे। सोमवार को वह विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिर मंगलवार को पटना बंद कर चक्का जाम किया जाएगा। वहीं, रोहतास से आए हिमांशु कुमार ने कहा कि रविवार को सीडीएस की परीक्षा है। मैं लगभग आधे घंटे से ऑटो का इंतजार कर रहा हूं लेकिन अब तक ना ऑटो मिला और ना ही ई रिक्शा। मेरी परीक्षा 9 बजे से है। ऐसे में मैं पैदल ही परीक्षा केंद्र पर जा रहा हूं। पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में शुक्रवार से ही पटना के आॅटो चालक हड़ताल पर हैं। इससे पटना वासियों को काफी परेशानी हो रही है। पटना जंक्शन से पटना सिटी, कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, अगमकुआं समेत पूर्वी क्षेत्र के यात्रियों को इससे काफी परेशानी हो रही है। ऑटो हड़ताल को लेकर संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में यह प्रदर्शन और बड़े स्तर पर होगा। अगर सरकार और प्रशासन उनके साथ वार्ता करने के लिए सहमत नहीं होती, तो वह प्रदर्शन करने के लिए रोड पर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *