हेमंत सरकार को गिराने की साजिश में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा शामिल

By | July 31, 2022

राँची : झारखंड कैश कांड में बेरमो विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुमार जयमंगल सिंह के अरगोड़ा पुलिस थाना में शिकायत किया है कि झारखंड में सरकार गिराने की साजिश में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के शामिल है। साथ ही साथ हावड़ा में पकड़े गए तीन कांग्रेस विधायकों पर आरोप लगाया है पार्टी के विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में रविवार को जीरो एफआईआर दायर किया है. इसकी कॉपी हावड़ा ग्रामीण एसपी को भी भेज दी गयी है. FIR में अनूप सिंह ने विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी पर सरकार गिराने के लिये 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था. इसमें लिखा है कि राजेश कच्छप और विक्सल कोंगाड़ी मुझे कोलकाता बुला रहे थे और प्रति एमएलए 10 करोड़ रुपये देने की बात कह रहे थे.
एफआइआर में अनूप सिंह ने बताया है कि इरफान अंसारी और राजेश कच्छप चाहते थे कि मैं कोलकाता आऊं. वे लोग मुझे गोवाहाटी लेकर जाते. उनके अनुसार वे मेरी मुलाकात असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा से कराते और मंत्री पद के लिये आश्वस्त करते. इरफान अंसारी ने मुझे कहा कि नई सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाने का वचन दिया गया है. यह भी कहा कि कल दोपहर वे कोलकाता पहुंच रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि उनके लोगों को पैसे भी ट्रांसफर किये गये हैं. असम के सीएम यह काम अपनी पार्टी के टॉप नेताओं के कहने पर कर रहे हैं जो दिल्ली में बैठे हुए हैं. अनूप ने अपने FIR में बताया है कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और 1206 आईपीसी की धारा (सी) और इस तरह इनके द्वारा उन्हें एक अवैध कार्य के लिए प्रभावित करने का प्रयास किया गया है. अन्य लोगों के साथ सक्रिय मिलीभगत में लाने की कोशिश की गयी है. ऐसे लोग झारखंड की वर्तमान सरकार को गिराने के लिए काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *