जहां तक मेरा काॅल जाता है, वहां तक मेरी गोली जाएगी…

By | June 4, 2023

झारखंड में माफिया राज, प्रशासन को खुली चुनौती

अपराधी मयंक साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व्यवसायियों को धमकाया

कहा- गौ तस्कर और ड्रग्स पैडलर बंद कर दें अपना कारोबार

रांची। अमन साहू गिरोह के मोस्ट वांटेड अपराधी मयंक सिंह ने आज प्रेस रिलीज जारी कर राज्य के व्यवसायियों को खुलेआम धमकी दी है। प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए मयंक सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मयंक ने अमेरिका के नंबर से धमकी भरा प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमे रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, चतरा के कोल माइनिंग कंपनी के प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट कर रही कंपनियां और उससे जुड़े संवेदक, रेल्वे साइडींग में रेक लोडिंग का काम कर रहे संवेदकों को चेतावनी है कि मुझे कोई हल्के में लेगा तो उसका अंजाम भी यही होगा। चाहे आप बुलेट प्रूफ वाहन ले ले या एक्स आर्मी सुरक्षा गार्ड रख ले या अपने लिए सुरक्षा से जुड़े जितने भी इंतजाम कर ले। हम इसमें छेद कर देंगे, चाहे अधिकारी देश की किसी कोने में बैठे हों। ध्यान रहे- जहां तक मेरा कॉल जाता है, वहा तक मेरी गोली जाएगी। इसका ट्रेलर मैं कोलकाता, रायपुर, कोरबा में बैठ कर झारखंड में कारोबार कर रही कंपनी के लोगों को दिखा चुका हूं।

इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी सूचित कर रहा हूं कि कुछ छूटभैये अपराधी, साइबर अपराधी, जनप्रतिनिधि मेरे और मेरे बॉस के नाम का इस्तेमाल कर रंगदारी वसूलते हैं। कंपनी के अधिकारियों को मेरे या बॉस से सम्बंध होने का दावा कर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं, वो अपने क्रियाकलाप बंद करें, वर्ना गोली खाने के लिए तैयार रहें। ऐसे सारे लोगों की सूची बनकर तैयार है। इससे पहले भी मैंने प्रेस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया है और आज एक बार फिर कर रहा हूं कि बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेन्द्र साव से हमारे गैंग का कोई लेना देना नहीं है, ना उनसे किसी तरह का सम्बंध है। उनके द्वारा मेरे बॉस का नाम का गलत तरीके से ईस्तेमाल किया जाता है और इसके अलावा क्या क्या किया जाता है, इसकी जानकारी प्रशासन से लेकर बड़कागांव के जनता बहुत बेहतर जानने लगी है और इसका इलाज भी इस चुनाव में कर दिया जाएगा। इस संदेश के माध्यम से मैं यह भी चेतावनी देता हूं, कि झारखंड राज्य में गौ तस्करी कर रहे सारे तस्कर अब तस्करी बंद कर दें। ड्रग्स, हिरोइन का कारोबार कर रहे तस्कर अपना बोरिया बिस्तर झारखंड राज्य से समेट लें, वर्ना अब एक-एक करके ऐसे सारे तस्करों को चिन्हित करके गोली मारी जाएगी, चाहे वो कितना भी प्रभावशाली हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *