Home » अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को ईडी कोर्ट में किया गया पेश, पांच दिन के रिमांड की मांग

अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को ईडी कोर्ट में किया गया पेश, पांच दिन के रिमांड की मांग

by Gandiv Live
0 comment

रांची: जमीन घोटाला से जुड़े मनी लाउंडिंग मामले में जगत बंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष और कारोबारी अमित अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने इन्हें कोलकाता से गिरफ्तार किया है. मामला बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा है.

बता दें कि रांची के सेना जमीन घोटाले मामले में जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक दिलीप घोष को फर्जी कागजात के जरिए 4.55 एकड़ जमीन लेने के मामले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर ईडी ने दिलीप घोष को ईडी की कोर्ट में पेश किया है. आपको बता दें कि ईडी की सामान्य जांच में यह पाया गया है कि 20 करोड़ के सरकारी मूल्य की जमीन को महज 7 करोड़ में खरीदा गया और इसकी रजिस्ट्री में जिक्र किया गया है |

वहीं इस जमीन के बदले फर्जी मालिक प्रदीप बागची को 25 लाख रुपए दिए गए. रजिस्ट्री में अलग-अलग बैंक खातों से बाकी 6.75 करोड़ के लेनदेन का दावा भी ईडी ने किया है. जिसकी निकासी गलत तरीके से हुई है. इस मामले की जांच चल रही है और इसी मामले को लेकर के ईडी ने दिलीप घोष को गिरफ्तार किया था दिलीप घोष को ईडी कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी ने कोर्ट से पांच दिन के रिमांड की मांग की है. बता दें कि कारोबारी अमित अग्रवाल अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी से जुड़ी एक केस में जमानत पर चल रहे थे. बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनके साथ ही दिलीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live