फरवरी में खुल जाएंगे राज्य में 22 महीनों से बंद सभी स्कूल

By | January 25, 2022

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की घोषणा, आपदा प्रबंध की समीक्षा के बाद निर्णय
रांची। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 22 महीने से बंद झारखंड के स्कूलों का ताला फरवरी माह में खुलने की संभावना है। बच्चों की बाधित हो रही पढ़ाई को देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने स्कूल खुलवाने का संकेत दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 31 जनवरी के बाद राज्य के सभी स्कूल खुलवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर स्कूलों के खोलने की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि स्कूलों के खोलने का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसे लेकर प्राधिकार को अपना प्रस्ताव देगा। शुरू में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए स्कूल खुल सकते हैं। खासकर मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोलना आवश्यक बताया जा रहा है। बता दें कि वर्तमान लहर के पूर्व कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए कक्षा छह से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खुल रहे थे। इस बीच स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा एक से 5 के लिए भी स्कूल खोलने का दो-दो बार प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार को भेजा था। हालांकि इसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।

राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक के लिए लगाई है रोक
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने पहले 15 जनवरी तक स्कूलों के खुलने पर रोक लगाई थी। अब इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में 30 या 31 जनवरी को होनेवाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इसपर स्वीकृति मिल सकती है। हालांकि बैठक में कोरोना के वर्तमान संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *