एकलव्य मॉडल-आश्रम विद्यालय में 840 सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू

By | January 28, 2022

रांची सहित चार जिलों में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए मांगी गई है आवेदन
लिखित प्रवेश परीक्षा 6 मार्च को, 9 अप्रैल तक कराना होगा एडमिशन

रांची। एकलव्य मॉडल आवासीय और आश्रम उच्च विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रांची सहित चार जिलों के 6 स्कूलों में वर्ष 2022-2023 के 840 रिक्तियों के अनुसार कक्षा 6 से आठ तक में एडमिशन के लिए 19 फरवरी तक आवेदन मांगी गई है। एकलव्य मॉडल आवासीय और आश्रम उच्च विद्यालय अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित किये जाते है। यहां एडमिशन के लिए आवेदन जिला कल्याण कार्यालय, संबंधित प्रखंड के बीडीओ कार्यालय और संबधित विद्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। तीनों कक्षा के लिए लिखित परीक्षा 6 मार्च को डीसी/ जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित केंद्र पर सुबह 11.00 बजे 1.30 बजे तक होगी। कक्षा 6 ,7 और 8 में नामांकन के लिए क्रमश: 5, 6 और 7 वर्ग स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का विषय हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एंव समाजिक विज्ञान होगा। जो ओबजेक्टिव होगा। चयनित स्टूडेंट्स को 9 अप्रैल तक नामांकन कराना होगा। इसके बाद प्रतीक्षा सूची वालें छात्रों का नामांकन 20 अप्रैल तक होगा।
बीपीएल परिवार के स्टूडेंट्स का ही होगा एडमिशन
इन स्कूलों में एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के गरीबी रेखा से नीचे के स्टूडेंटस का ही एडमिशन होगा। आवेदक को बीपीएल परिवार के होने का प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र अपने आवेदन पत्र में जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदक को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। तीनों कक्षा में नामांकन के लिए स्टूडेंट्स की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। इसके तहत क्लास 6 में नामांकन के लिए उम्मीदवार की उम्र 12 साल। 7वां में नामांकन के लिए 13 साल और 8वां क्लास में नामांकन के लिए 14 साल की उम्र विभाग की ओर से निर्धारित की गई है।

रांची में 1, खूंटी में 2, गुमला में 1 और सिमडेगा के 2 स्कूलों में होना है एडमिशन
आश्रम बालिका आवासीय उच्च विद्यालय ओरमांझी में तीनों कक्षा के लिए 40-40 सीट एकलव्य मॉडल बालक आवासीय विद्यालय कर्रा खूंटी तीनों कक्षा के लिए 60-60 सीट आश्रम बालक आवासीय विद्यालय, रनिया खूंटी तीनों कक्षा के लिए 40-40 सीट आश्रम बालक आवासीय विद्यालय चैनपुर गुमला तीनों कक्षा के लिए 40-40 सीट आश्रम बालिका आवासीय विद्यालय ठेठइटांगर सिमडेगा तीनों कक्षा के लिए 40-40 सीट एकलव्य मॉडल बालिका आवासीय विद्यालय, सिमडेगा तीनों कक्षा के लिए 60-60 सीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *