Home » स्कूल जा रहे छात्र को आलू लदे ट्रक ने रौंदा, मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

स्कूल जा रहे छात्र को आलू लदे ट्रक ने रौंदा, मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

by Gandiv Live
0 comment

मांडू के हेसागढ़ा ओवरब्रिज नेशनल हाइवे की घटना, एक भाई ने भाग कर बचाई जान

रामगढ़। मांडू के हेसागढ़ा ओवरब्रिज नेशनल हाइवे पर आज सुबह करीब सात बजे आलू लदे एक ट्रक ने स्कूल जा रहे एक 12 वर्षीय छात्र को कुचलते हुए पलट गया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के पलटते ही छात्र आलू की बोरियों से बुरी तरह से दब गया। घटना की सूचना पाकर मांडू थाना पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल पहुंची। इसके बाद करीब एक घंटे के बाद क्रेन के माध्यम से आलू के बोरियों व ट्रक के बीच दबे मृतक छात्र को किसी तरह बाहर निकाला। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना नेशनल हाइवे मार्ग को जाम कर दिया है। इससे सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। हेसागढ़ा गांव निवासी मृतक छात्र मनीष कुमार पिता मटूक मेहता है। वह सातवीं कक्षा का छात्र है।

सड़क के किनारे से जा रहा था दोनों भाई
बताया गया कि मृतक छात्र मनीष अपने बड़े भाई संदीप कुमार के साथ सुबह स्कूल जा रहा था। हेसागढ़ा स्थित घर से करीब एक किलोमीटर दूर बीसमाइल स्थित होलीपैक स्कूल के लिए दोनों भाई सड़क के किनारे-किनारे से होकर जा रहा था। आलू लदा 10 चक्का ट्रक हजारीबाग की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही थी। सामने से ट्रक को अनियंत्रित देखकर बड़े भाई ने वहां से किनारे दौड़ कर अपनी जान बचाई। जबकि छोटा भाई मनीष ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पलटते ही चालक व खलासी घायलावस्था में घटनास्थल से भाग गया।

मुआवजा की मांग पर सड़क जाम
सुबह नौ बजे तक आक्रोशित ग्रामीण मृतक छात्र के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम रखा है। मांडू इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता व मांडू थाना प्रभारी मणिदीप सड़क जाम करने वाले आक्रोशित लोगों से वार्ता कर जाम हटाने का अनुरोध किया। जिसके बाद लोग मान गए और जाम हटा लिया। जिससे आवागमन सामान्य हो गया।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live