मांडर विधानसभा में आया नया मोड़, देव कुमार धान ने AIMIM की सदस्यता ली

By | June 9, 2022

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव में एक नया मोड़ आ गया है. निर्दलीय परचा दाखिल करनेवाले देव कुमार धान ने अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. 2019 में देव कुमार धान को भाजपा से मांडर विधानसभा के लिए टिकट दिया गया था. 2019 में झाविमो प्रत्याशी रहे बंधु तिर्की ने इन्हें मात दी थी. इस बार विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने उनका पत्ता काट दिया. इससे खीझ में आकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

आज एआइएमआइएम के उम्मीदवार सिसिर लकड़ा ने नाम वापस ले लिया. उन्होंने ऐसा देव कुमार धान के लिए किया है. इसके बाद ही देव कुमार धान ने एआइएमआइएम की सदस्यता लेकर चुनाव लड़ने का फैसला किया. शिशिर ने देव कुमार धान का समर्थन करने का फैसला लिया है. देव कुमार धान के एआइएमआइएम की सदस्यता लिये जाने के बाद अब मांडर विधानसभा उप चुनाव त्रिकोणीय हो गया है. सभी प्रत्याशी अभी से ही अपनी जीत का दावा मजबूत करने में लगे हैं. सरना, मुसलिम और आदिवासियों के वोटों में सेंधमारी की भी तैयारी चल रहा है. AIMIM के अध्यक्ष सांसद असद्दूद्दीन ओवैसी ने भी देव कुमार धान के पार्टी में ज्वाइन करने से प्रसन्नता जाहिर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *