Home » युवक की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़-गुमला मार्ग किया जाम

युवक की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़-गुमला मार्ग किया जाम

by Gandiv Live
0 comment


अंतिम बार दो दोस्तों के साथ देखा गया था, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग

गुमला। मांझा टोली मिलमिली पुल के समीप से आज सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। युवक की लाश देखने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़-गुमला मार्ग पर जाम लगा दिया है। ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार आश्वासन के बावजूद ग्रामीण सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। मामला रायडीह प्रखंड क्षेत्र के सुरसांग थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि महुआ टोली गांव निवासी 32 वर्षीय हिफजूल मंसूरी नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है। घटना को रविवार की देर रात अंजाम दिया गया। आज सुबह शव रायडीह थाना क्षेत्र के मांझा टोली मिलमिली पुल के समीप से बरामद किया गया। लाश को देखने से ऐसा लगता है कि धारदार हथियार से युवक का गला रेता गया है। सिर में गोली मारे जाने जैसे निशान है। घटना के बाद महुआ टोली व आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीण घटना स्थल के पास नहीं जाने दे रहे थे। ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लेकर मांझा टोली मिशन के समीप सड़क जाम कर दिया है। प्रदर्शन में करीब 500 से अधिक ग्रामीण शामिल थे। इसके कारण छतीसगढ़-गुमला मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। घटना को लेकर ग्रामीण में इतना आक्रोश है कि वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीण घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रह। पुलिस अधिकारियों के कहने पर एसपी ने ग्रामीणों से फोन पर बात की है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया है। तब करीब 6 घंटे के बाद ग्रामीणों ने 24 घंटें के अंदर हत्यारों को पकड़ने की मांग पर सड़क जाम हटाया।

2 युवकों के साथ देखा गया था युवक
ग्रामीणों का कहना है कि हिफजूल मंसूरी रविवार को देर शाम में घर से निकला था। इसके बाद उसे अंतिम बार मांझा टोली में देखा गया था। वह मांझा टोली निवासी नवीन व लालो पंडित नामक युवक के साथ था। उसने अपनी बाइक गांव के ही इमरान शाह नामक युवक से घर भेज दी थी। उसने देर रात तक घर लौटने की बात कही थी। जाम स्थल पर ग्रामीणों नवीन व लालो पंडित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि दोनों युवकों ने ही हत्या की है।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live