Home » गुरु नानक जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे गुरु नानक स्कूल

गुरु नानक जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे गुरु नानक स्कूल

by Gandiv Live
0 comment


रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरुनानक देव जी महाराज के जयंती अवसर पर पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में आयोजित 553वें प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए तथा गुरुग्रंथ साहिब पर मत्था टेक राज्यवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का दिन ऐतिहासिक और पवित्र दिन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक संकट कोरोन संक्रमण काल तथा अन्य विकट परिस्थितियों में सिख समुदाय गरीब-जरूरतमंद लोगों के बीच मजबूती के साथ खड़ी रही है। इनका सहयोग लोगों को हमेशा मिलता है। राज्य सरकार सिख समुदाय के साथ सदैव खड़ी है। मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरुनानक स्कूल से कडरू रोड को जोड़ने वाली पी.सी.सी.पथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव गगनदीप सिंह सेठी, ज्योति सिंह मथारू, परमजीत सिंह टिंकू, रणजीत सिंह हैप्पी, प्रो. हरविंदर वीर सिंह, ऋषि छाबड़ा, हरप्रीत जग्गी, रणवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालु उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live