Home » कठाके के ठंड में कोर्ट मोड़ के सामने एक महिनो से भटक रही अनजान महिला लेकिन प्रसाशन मौन

कठाके के ठंड में कोर्ट मोड़ के सामने एक महिनो से भटक रही अनजान महिला लेकिन प्रसाशन मौन

by Gandiv Live
0 comment

जामताड़ा:- जामताड़ा जिला मुख्यालय के कोर्ट मोड़ के सामने करीब एक महिनो से भी जादा समय से एक अंजान महिला भटक रही है उनका दिमागी हालत भी ठीक नही है लेकिन इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन का नजर नही पड़ रहा है! एक तरफ केन्द्र सरकार,राज्य सरकार महिला सम्मान की बात करते है बड़े बड़े होडिंग लगाकर महिला दिवस, आदि पर लंबी बाते करती है लेकिन जामताड़ा कोर्ट मोड़ के एक अनजान महिला आस पास के लोग एवं दुकानदार के पास खाना मांग कर खाना खाती है! लेकिन प्रसाशन का कोई हस्तक्षेप नहीं न ही मनोचिकित्सक से इस अंजान बेघर महिला का उपचार हो पाया है इस बाबत में तेजस्विनी परियोजना जामताड़ा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक जयंत भगत , फिल्ड समन्यवक शान्ति गोपाल महतो, मनोरंजन दास ने अनजान महिला के सरजमीन वस्तु स्थित जानने की कोशिश किया ताकि अनजान बेधर महिला का चिकित्सा मनोचिकित्सक के पास उपचार हो सके तथा उनके घर तक पहुचाने योगदान दिया जा सके तेजस्विनी परियोजना जामताड़ा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक जयंत भगत ने कहा कि सत्जन नागरिक गण से अपील है कि यदि कोई भी इस अंजान महिला के नाम पता, एवं अन्य जानकारी यदि पता चले तो समाजसेवी संस्थान सत्यमेव जयते फाउंडेशन जामताड़ा के सचिव राजेन्द्र शर्मा संपर्क सुत्र-7739958666 समाजिक कार्यकर्ता शान्ति गोपाल महतो संपर्क सुत्र 7260874839 पर सुचित करने का कृपया करें ताकि अंजान महिला को न्याय मिल सके और सकुशल उनको उनके घर पहुचाया जा सके!

शान्ति गोपाल महतो कि रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live