Home » सिमडेगा जिला पुलिस को नशे के सौदागरों के विरूद्ध एक बार फिर मिली एक बड़ी कामयाबी

सिमडेगा जिला पुलिस को नशे के सौदागरों के विरूद्ध एक बार फिर मिली एक बड़ी कामयाबी

by Gandiv Live
0 comment

सिमडेगा। जिला-स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर अन्तर्राष्ट्रीय गाँजा तस्करों को ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने 149 किलो 400 ग्राम गाँजा की खेप को कमाण्डर जीप में छुपाकर उडीशा से झारखण्ड-बिहार के रास्ते नेपाल ले जाते धर-दबोचा:
ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एन0एच0-143 पर बोलबा मोड़ के पास जिला-स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान इस सूचना पर कि उडीशा की ओर से कमाण्डर जीप में भारी मात्रा में गाँजा झारखण्ड-बिहार के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा है, ठेठईटांगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन जाँच के दौरान एक खाकी रंग की कमाण्डर जीप, रजिस्ट्रेशन नम्बर: उॠ-07ेऊ/9063 वहाँ पहुँची, जिसे रूकने का इशारा किया गया तो वाहन के चालक एवं वाहन में बैठा एक अन्य व्यक्ति जीप को रोक कर भागने लगा। परन्तु सतर्क एवं सजग ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने खदेड़कर दोनों को धर-दबोचा। पूछ-ताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने अपना-अपना नाम क्रमश: बिहार राज्य निवासी (1) चालक राकेश पासवान एवं (2) दीपक सिंह बताया। गहन पूछ-ताछ करने पर यह भी बताया गया कि कमाण्डर जीप में गाँजा लोड है, जिसे उडीशा से झारखण्ड-बिहार के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा है। तलाशी के दौरान कमाण्डर जीप से 30-पैकेट प्लास्टिक रेपर में सुरक्षित रखा गाँजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन-149 किलो 400 ग्राम पाया गया हे। अर्न्राष्ट्रीय बाजारों में इसका अनुमानित मूल्य करीब 75 लाख रुपए बताया जा रहा है। दोनों शातिर गाँजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस सम्बंध में ठेठईटांगर थाना काण्ड संख्या- 13/2022, दिनांक-14.02.2022, धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 20/22/27 (ए0) एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट अंकित किया गया है। गिरफ्तार गाँजा तस्कर की अपराधिक कुण्डली पुलिस टीम द्वारा खंगाली जा रही है।
ठेठईटांगर थाना प्रभारी सहित उनकी पुलिस टीम को इस विशेष उपलब्धि के लिये एक अच्छी नगद राशि से पुरस्कृत किया जा रहा है।
सिमडेगा जिला पुलिस ने सिमडेगा से सटे सीमावर्ती राज्यों क्रमश: उडीशा एवं छत्तिसगढ़ की ओर से सिमडेगा जिला क्षेत्र होते छुप-छुपाकर झारखण्ड एवं बिहार राज्यों से होते गाँजा की खेप नेपाल ले जाते विभिन्न थाना एवं ओ0पी0 पुलिस टीम की लगातार तत्परतापूर्ण कारगर पुलिसिया कार्रवाई से विगत 12-माह में कुल-1980 किलो 150 ग्राम गाँजा के साथ कुल-31 शातिर गाँजा तस्करों को धर-दबोचा है, जिसमें कुल-14 वाहन भी जप्त किए जा चुके हैं, जो सिमडेगा जिला पुलिस का एक कीर्तिमान है।
सिमडेगा पुलिस टीम ने नि:संदेह यह प्रमाणित कर दिया है कि समाज में नशे का जहर घोलने वाले गाँजा तस्कर कितने भी शातिर क्यों न हो, सिमडेगा जिला क्षेत्र से गुजरेंगे तो उनका बच निकलना मुहाल है।
गिरफ्तारी:
(1) दीपक सिंह (उम्र करीब 20 वर्ष), पे0-स्व0 शिवचन्द्र सिंह,
(2) राकेश पासवान (उम्र करीब 25 वर्ष), पे0-मुन्द्रिका पासवान, दोनों सा0-कुलहरिया मस्जिद के पास, थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर (बिहार)

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live