Home » बरही में शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई : एसपी

बरही में शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई : एसपी

by Gandiv Live
0 comment

लगाए गए धारा 144 का उल्लंधन करने वालों पर पुलिस रख रही है पैनी नजर

हजारीबाग। बरही अनुमंडल में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन दो गुटों के बीच झड़प में रूपेश पांडेय की संदेहास्पद मौत हो गई थी। इसके बाद जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति अगर आपसी सौहार्द और शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो जिला प्रशासन कार्रवाई करते हुए सख्त से सख्त कदम उठाएगी। डीसी आदित्य कुमार आनंद और एसपी मनोज रतन चौथे ने लोगों से बरही में शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे और उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने दो टूक शब्दों में कहा कि बरही की शांति व सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त करवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि रूपेश हत्याकांड, आगजनी एवं वाहन तोड़फोड़ के मामले में पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस मामले पर सूक्ष्मता के साथ जांच कर रही है। मामले में किसी भी प्रकार का पक्षपात न हो इसके लिए एसडीओ बरही के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है। जिसके पर्यवेक्षक एसडीपीओ बड़कागांव अमित कुमार सिंह बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दोषियों के ऊपर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरही में धारा 144 लागू है। बावजूद इसका उल्लंघन कर कानून को हाथ में लिया गया है। छोटी मोटी घटनाओं को तूल देकर बरही की शांति भंग की जा रही है। एसपी ने कहा कि रविवार की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नईटांड़ की घटना अब तक मॉब लिंचिंग को स्पष्ट नही कर रहा है। जांच के दौरान हत्या में 4 से 5 लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है। जिनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live