अनाज की चोरी रोकने के लिए पीडीएस दुकानों में लगेगी ग्रेन एटीएम

By | February 7, 2022

रांची। सरकारी राशन के दुकानदारों द्वारा लगातार अनाज की चोरी या फिर वजन से कम अजान देने की शिकायत मिलते रहती है। इसे रोकने के लिए खाद्य, आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामलों के निदेशालय ने प्रयास शुरू कर दिया है। वह जल्द ही मनी एटीएम की तरह अब ग्रेन एटीमए लाकर इन सब गड़बड़ियों को समाप्त करने की तैयारी में है। इसके लिए निदेशालय ने निविदा निकाल कर कंपनियों से आवेदन मंगाए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार कंपनियों को 21 फरवरी तक अपना आवेदन आनलाइन विभाग के वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। जिसके बाद विभागीय अधिकारी इनमें से किसी एक कंपनी का चयन कर उसको काम पूरा करने का आदेश निर्गत करेंगे। योजना को कई चरणों में पूरा किया जाना है। इसके लिए सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जिलों में शुरू किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता की समीक्षा तीन महीने के बाद की जाएगी। फिर उसे पूरे राज्य में लागू करने करने की योजना बनाई जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रमुख जिलों में इस योजना को लागू किए जाने की बात सामने आ रही है। ग्रेन एटीएम आटोमेटिक राशन वितरण मशीन है। यह बैंक में लगे एटीएम की तरह ही काम करती है। यह बायोमेट्रिक सिस्टम से जुड़ कर काम करती है। राशन कार्ड धारी अपने बायोमेट्रिक पहचान की मदद से इस मशीन में खुद को लॉग इन करता है। जिसे मशीन विभागीय डाटा से मैच कराने के बाद उपभोक्ता को राशन मिल जाता है। मशीन पांच मिनट में अधिकतम 70 किलो राशन देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *