Home » मांडर के लतीफुल की उड़ीसा में हत्या

मांडर के लतीफुल की उड़ीसा में हत्या

by Gandiv Live
0 comment

ढाई महीने बाद मिला लापता लतीफुल का कंकाल
रेलवे में मजदूरी करने उड़ीसा गया था,
दोस्तों ने ही मार कर गाड़ दिया जमीन में
छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
रांची। मांडर थाना के ग्राम सकरा के 19 वर्षीय तापता लतिफुल अंसारी के नर कंकाल को ढाई महीने बाद उड़ीसा पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। उसके बाद आज गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस मामले में मृतक लतीफुल अंसारी के पिता मन्नान अंसारी के बयान पर उड़ीसा के कांटाबांजी थाने में ठेकेदार शमशेर समेत लतीफुल के छह साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक गांव के ही पेटी ठेकेदार शमशेर अंसारी ने नवम्बर 2021 को लतीफुल अंसारी,मुश्ताक अंसारी, ऐेनुल अंसारी,शाहिद अंसारी,फिरोज अंसारी और अफरोज अंसारी के साथ रेलवे के ड्रेन में काम करने के लिए उड़ीसा के बलांगीर भेजा था। लतीफुल अंसारी के दोस्तों ने उसके पिता मन्नान अंसारी को फोन किया और बताया कि वह 16 नवंबर से अचानक कहीं गायब हो गया है। यह खबर सुनने के बाद 31 नवंबर को पहली बार परिजन बेटे की तलाश में उड़ीसा गये और उसकी तलाश की लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली,उसके बाद परिजनों ने बलांगीर जिले के कांटाबांजी थाने में उसकी हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करा दिया था। परिजनों के दबाव में आने के बाद पुलिस लतीफुल के साथियों से छानबीन कर रही थी। इस दौरान उसके सभी साथी उड़ीसा से मांडर चले आये थे। इधर मामले की तफ्तीश में जुटी उड़ीसा पुलिस को रेलवे पुल के पास जमीन में गड़े किसी व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली,29 जनवरी को कांटाबांजी थाना की पुलिस की बुलावे पर परिजन व साथ में काम करने गये उसके सभी दोस्तों को भी उड़ीसा आने को कहा, लेकिन वे लोग उड़ीसा जाने की बात बोल कर घर से निकले तो जरुर पर फिरोज को छोड़ बाकी लोग रास्ते से ही सभी भाग निकले। 30 जनवरी को परिजनों के सामने फिरोज अंसारी की निशानदेही पर रेलवे पुलिस के नीचे गड़े गये सड़ी गली को बाहर निकाला, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसके क पड़े से उसकी पहचान लतीफुल के रुप में की। उसके बाद पुलिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद लतीफुल के कंकाल को परिजनों को सौंप दिया।
इधर शव बरामदगी की खबर सुनते ही घटना के सभी नामजद आरोपी फरार हो गये हैं।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live