Home » छात्राओं व महिला कर्मियों के लिए रांची विवि जारी करेगा टॉलफ्री नंबर

छात्राओं व महिला कर्मियों के लिए रांची विवि जारी करेगा टॉलफ्री नंबर

by Gandiv Live
0 comment

रांची। रांची विश्वविद्यालय अपनी छात्राओं, महिला कर्मियों (शिक्षिका/शिक्षकेतर) के लिए जल्द ही टॉल फ्री नंबर जारी करेगा। इसके लिए बीएसएनएल को विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव दिया जा चुका है। कैंपस में महिला हितैषी वातावरण तैयार करने व कार्यस्थल यौन प्रताड़ना की घटनाओं की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय के वीमेंस ग्रीवांस रिड्रेसल सेल व इसके अंतर्गत इंटरनल कमेटी (आईसी) का भी पुर्नगठन किया गया। पूर्व कमेटी की पीठासीन पदाधिकारी और सदस्य सेवानिवृत्त हो गई थीं। इसके कारण कमेटी काम नहीं कर पा रही थी। नई पुनर्गठित कमेटी में बॉटनी विभाग की अध्यक्ष प्रो कुनुल कांदिर पीठासीन पदाधिकारी हैं। रसायनशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ स्मृति सिंह सदस्य सचिव हैं। इसके अलावा बतौर सदस्य-अंग्रेजी विभाग के डॉ सुमित डे, बॉटनी विभाग की डॉ अनीता मेहता और बाह्य सदस्य के रूप में इनरह्वील क्लब आॅफ रांची साउथ की सदस्य प्रो मीना सहाय, शिक्षकेतर कर्मियों में उग्रेश प्रसाद और अनीता कुजूर शामिल हैं। इसके अलावा एक सलाहकार समिति भी गठित की गई है, जिसमें वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमशुन निहार, विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार समेत 11 सदस्यों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live