Home » आदिवासियों के बीच जाकर आजीविका पर बात करना चाहते : डॉ जोसफ

आदिवासियों के बीच जाकर आजीविका पर बात करना चाहते : डॉ जोसफ

by Gandiv Live
0 comment

जेवियर जेवियर समाज सेवा संसथान में संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रांची। जेवियर जेवियर समाज सेवा संसथान (एक्सआईएसएस) में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की ओर से मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की गई। एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसफ मरियानुस कुजूर ने बताया कि एक्सआईएसएस विजन 2025 के अनुसार संस्थान हम न केवल अकादमिक कठोरता पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बल्कि कई निगमों के साथ भी सहयोग करना चाहते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि छात्र विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में पहल करें। हम लोगों तक पहुंचना चाहते हैं और आदिवासी क्षेत्रों में आजीविका, प्रवास और जलवायु परिवर्तन के बारे में बात करना चाहते हैं। सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा ने पूरे समय संस्थान के साथ रहने के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपको यहां बुलाना और क्रिसमस की खुशी आपके साथ साझा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अगर आप हमारे साथ इस खुशी के पल में रहेंगे तो हमें और भी खुशी होगी। पूर्व छात्रों के संबंधों को विस्तृत करने के लिए पूछे जाने पर डॉ अमर तिग्गा ने कहा कि हम उनसे जुड़ने में सक्षम हैं। कॉरपोरेट जगत के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं पर अंतर्दृष्टि देते हैं। उन्होंने इस आयोजन के आयोजन और मार्गदर्शन के लिए आॅब्स्कुरा टीम को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में आयुर्षि सहाय, ब्रांडिंग अधिकारी और श्रुति सहाय, सहायक अधिकारी मीडिया सेल एक्सआईएसएस की भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live