झारखंड के 61 कांग्रेस नेता बने AICC मेंबर

By | February 20, 2023

रांची : झारखंड में अगले साल दिसंबर के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में पार्टी हर कदम बहुत सोच समझ कर उठा रही है. इसी कड़ी में पार्टी नेतृत्व ने राज्य के 61 कांग्रेस नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का सदस्य नियुक्त किया है. इसमें 43 इलेक्टेड और 18 को-आप्टेड सदस्यों की नियुक्ति हुई है.

इलेक्टेड सदस्यों में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सांसद धीरज साहू, गीता कोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडे सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत जैसे पार्टी के कद्दावर नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं को-आप्टेड सदस्यों में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद ददई दुबे, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की जैसे नेता शामिल हैं.

एआईसीसी मेंबर वाले सूची में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाडी का नाम शामिल नहीं हैं. बता दें कि तीनों विधायक कोलकाता कैश कांड मामले में निलंबित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *