चुटिया के कृष्णापुरी में बंद घर से 50 लाख की चोरी

By | September 29, 2022
  • चुटिया कृष्णापुरी के बंद घर में भीषण चोरी
  • 30 लाख की ज्वेलरी व नगदी ले गया चोर
  • सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर हुई कैद
  • पुलिस को मिला चोर का सुराग
  • 31अगस्त को घर बंद कर गये थे बाहर
  • 19 अगस्त की रात1.37 बजे हुई चोरी
WhatsApp Image 2022 09 29 at 2.36.20 PM


रांची। चुटिया थाना के कृष्णापुरी रोड नम्बर 1 में रहने वाले रिटायर शिक्षक स्व दयानन्द पोद्दार के बंद घर का ताला तोड़ कर एक चोर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर ने घर के गोदरेज व ट्रॉली बैगों को तोड़ कर वहां रखे लगभग 25 से 30 लाख कीमत की ज्वेलरी और लगभग 25 हजार रुपया नगदी के अलावे कुछ कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद चुटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्व दयानन्द की बेटी श्रद्धा प्रिया व पड़ोसियों से जानकारी ली।

WhatsApp Image 2022 09 29 at 2.36.17 PM

जानकारी के मुताबिक श्रद्धा प्रिया के पिता दयानन्द पोद्दार कांके के अनिता गर्ल्स स्कूल में शिक्षक थे,कोरोना काल में उनका देहांत हो गया। श्रद्धा प्रिया की मां अंजली देवी वर्तमान में मुंगेर जमालपुर के रामपुर में शिक्षिका हैं। अंजली देवी की दो बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी और बेटे विक्की की शादी हो चुकी है,बेटा विक्की यूएस में रहता है। छोटी बेटी श्रद्धा मां के साथ रहती है। घर में अंजली देवी,बहू और बड़ी बेटी के अलावा छोटी बेटी श्रद्धा की शादी के लिए ज्वेलरी रखा हुआ था। जिसे चोर चोरी कर ले गया।

WhatsApp Image 2022 09 29 at 2.36.17 PM 1

31अगस्त से बंद था घर
जानकारी के मुताबिक स्व0 दयानन्द की पत्नी अंजली देवी बेटी श्रद्धा के साथ 31अगस्त को मुंगेर गयी थी। आज सुबह श्रद्धा घर लौटी और बाहर का ताला खोल कर कमरे में गयी तो उसके होश उड़ गये। अलमीरा और बक्से खुले थे,सभी सामान इधर उधर बिखरे पड़े थे,वहां रखे ज्वेलरी व नगदी समेत कई सामान गायब थे।

WhatsApp Image 2022 09 29 at 2.36.18 PM 1

सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर हुई कैद-
सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गयी है, चोर का चेहरा पुरी तरह से ढंका हुआ है,उसने हाथ में दस्ताना भी पहन रखा है। तस्वीर में चोर अकेले घर में घुसते और घटना को अंजाम दे कर जाते हुए दिख रहा है। पुलिस उस तस्वीर के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गयी है।
कॉलोनी के लोगों के मुताबिक छह महीने पहल भी गुलशन यादव के घर से मोबाईल की चोरी हुई थी जिसमें पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था,कुछ दिन पहले वह जेल से छूट कर आया है,कुछ दिन पहले उसे इधर उधर घूमते हुए लोगों ने देखा था।

WhatsApp Image 2022 09 29 at 2.36.19 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *