घाटशिला से 20 लाख का तांबा चोरी करने वाले 5 अपराधी दुर्गापुर से गिरफ्तार

By | January 31, 2022

24 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर दिया था घटना को अंजाम

जमशेदपुर। घाटशिला लौह प्लांट से करीब 20 लाख का तांबा चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने दुर्गापुर से गिरफ्तार कर लिया है। चाकुलिया पुलिस ने गुप्तस सूचना के आधार पर दुर्गापुर में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर ले आई है। बताया जाता है कि चाकुलिया थाना पुलिस ने 24 जनवरी को हुई सामान की लूट के मामले में यह कार्रवाई की है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को दुगार्पुर सबडिविजनल कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद रविवार की देर रात पुलिस आरोपियों को लेकर जमशेदपुर के लिए निकली। आरोपियों में डीटीपीएस के माया बाजार निवासी चिन्मय धीवर, वरिया चाय बस्ती निवासी राजकुमार चौधरी, वरिया माना मन की काली मंदिर बस्ती निवासी मंजीत कुमार राम, अरुण कुमार राम और यासीन अहमद शामिल है। आरोपियों के खिलाफ जमशेदपुर के चाकुलिया थाने में कांड संख्या 10/22 के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक झारखंड से लेकर बंगाल तक लोहे और तांबे की चोरी का सिंडिकेट चल रहा है। इसी सिंडिकेट से जुड़े अपराधियों ने गत 24 जनवरी की रात चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक प्लांट में लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान अपराधियों ने प्लांट के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था। इसके बाद प्लांट के अंदर रखा करीब 6 टन तांबा लेकर फरार हो गए थे। लूटे गए तांबे की कीमत लगभग 20 लाख से अधिक होने का अनुमान है। प्लांट के मालिक ने 25 जनवरी को चाकुलिया थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की । जांच के दौरान पुलिस ने इलाके से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर टीम दुगार्पुर पहुंची। टीम में 5 पुलिस अधिकारी शामिल रहे। टीम ने दुगार्पुर पुलिस के सहयोग से कादा रोड नदी किनारे स्थित एक लोहे के गोदाम में छापेमारी की।

गोदाम में काम करने वाले यासीन अहमद नाम के मजदूर को हिरासत में लिया । इससे पूछताछ कर अलग-अलग इलाकों से कांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान गोदाम से चोरी का तांबा बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *