टाटा मेन हॉस्पिटल के 42 डॉक्टर व 72 नर्स कोरोना संक्रमित, कर्मियों में खौफ

By | January 8, 2022

जमशेदपुर। कोई शहरवासी यदि संक्रमित हैं और घर पर ही रहकर अपना इलाज करा रहे हैं तो वे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के डाक्टरों से आॅनलाइन ही कंसल्टेशन का लाभ ले सकते हैं। टाटा स्टील के स्वास्थ्य सलाहकार ने बताया कि टीएमएच में अब तक 42 डाक्टर संक्रमित हो चुके हैं और 9 डाक्टर ऐसे हैं जिनके घर पर कोई संक्रमित हुआ है। जबकि 72 नर्स संक्रमित है और 17 नर्स ऐसे हैं जिनके परिवार के सदस्य संक्रमित होने पर वे ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। यह कहना है कि टाटा स्टील के स्वास्थ्य सलाहकार डा. राजन चौधरी का। शुक्रवार शाम टेली कांफ्रेंस में उन्होंने यह जानकारी दी। डा. चौधरी, इस पेड सर्विस का लाभ लेने के लिए कंपनी कर्मचारी व गैर कर्मचारी टीएमएच विश्वास पर जाएं और डाक्टर से मिलने के लिए समय निर्धारित कर लें। समस्या के अनुसार सीनियर व जूनियर डाक्टर आपकी बात सुनेंगे और आॅनलाइन ही आपको डाक्टर पर्ची भी देंगे। सोमवार से यह सुविधा शुरू हो रही है। शहरवासी चाहे तो 66-41126 या 66-41242 पर भी फोन कर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। टीएमएच में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह पहल की जा रही है। डा. चौधरी ने बताया कि पहले टीएमएच इमरजेंसी में कोविड व नान कोविड मरीज पहुंचते हैं लेकिन नई व्यवस्था के तहत नान कोविड मरीजों के लिए ओपीडी के फिजियोथैरेपी विभाग में इमरजेंसी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा टीएमएच के ओल्ड विंग को कोविड वार्ड के रूप में तब्दील किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *