राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर में 300 कराटेकारों ने दिखाई प्रतिभा

By | December 30, 2021

रांची। इंडियन स्कूल आॅफ मार्शल आर्ट्स और वाईएमसीए के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कांटा टोली स्थित वाईएमसीए सभागार में देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 300 कराटेकारों ने हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में इस्मा के अलावा अन्य कराटे स्टाइल के भी बच्चों एवं प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में अंतरराष्ट्रीय कराटे के नियमों एवं काता कुमिते की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर शिहान विमान आनंद नाग मुख्य तकनीकी निदेशक इस्मा की देखरेख में हुआ। जिसमें व्यायाम से शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के तकनीक संसाई गुलाम गौस कुरैशी, पिंटू कुमार,राहुल कालिंदी ने बताया हैंण्ड बेसिक शिहान विमल आनंद नाग, नौशाद खान, अनिल शर्मा, किक बेसिक सेसाई जमील अंसारी, गुलाम जावेद, विमल दीप, लाल लालचंद लोहार, जूनियर काता अनिल शर्मा, लालचंद लोहार, गुमन गाड़ी, इबरार अंसारी, बॉक्सिंग सुरजीत सिंह, गुलाम जावेद, विपन सेंसाई गुलाम जावेद,विमल दीप लाल,लाल चंद लोहार,जमील अंसारी, सुरजीत सिंह, एक्सो कुमिते कमल किशोर कच्छप, संदीप लाल, अनिल शर्मा, सनबर्न कुमिते सज्जाद कुरैशी, ब्रेनेट मलिंग्स, साजिद खान, शिव कुमार महतो, सीनियर काता कमल किशोर कच्छप, विमल दीप लाल, अनिल शर्मा ने सिखाया। साथी ही अन्य तकनीकों को सेंसाई मृत्युंजय कुमार, शशि सुमन ने बताया। इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के अतिरिक्त बंगाल बिहार एवं उड़ीसा के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चौंहान्स कुजूर महासचिव वाईएमसीए ने प्रमाण पत्र वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *