एक्सएलआरआई के 22 छात्र कोरोना संक्रमित, कराया जा रहा है हॉस्टल खाली

By | January 7, 2022

जमशेदपुर। एक्सएलआरआई में 22 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। छात्रों की रैंडम आरटीपीसीआर जांच की गई थी। इसी दौरान ये कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित छात्रों को एक्सएलआरआई के कैंपस में स्थित एमडीपी रेजिडेंस भवन में आइसोलेट कर दिया गया है। संस्थान के अन्य छात्रों से अलग-थलग एमडीपी भवन में रखा जा रहा है। वहीं उनके इलाज और खानपान की व्यवस्था की गई है। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक्सएलआरआई कैंपस को छात्रों से खाली कराया जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच में नेगेटिव आई है, उन्हें हॉस्टल छोड़कर वापस घर भेजा जा रहा है। गुरुवार से ही हॉस्टल को खाली करने की कवायद शुरू कर दी गई और आधे छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। दरअसल, एक्सएलआरआई में कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद आॅफलाइन क्लास शुरू करने के लिए विद्यार्थियों को वापस हॉस्टल में बुला लिया गया था। लेकिन अब दोबारा कोरोना की तीसरी लहर पूरी रफ्तार से बढ़ रही है। ऐसे में छात्रों को पुन: वापस भेजा जा रहा है। गुरुवार को एक्सएलआरआई प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से रैंडम कोरोना जांच के क्रम में संस्थान के 22 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कैंपस में सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *