हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से 214 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

By | December 17, 2022
Bokaro foto

शराब को बिहार ले जाया जा रहे सभी पांचों तस्कर बिहार के रहने वाले है

बोकारो। आरपीएफ की टीम ने हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18624 में जांच चलाया। जिसमें 214 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। शराब लेकर जा रहे पांच रेल यात्रियों को भी गिरफ्तार किया है। रांची और बोकारो के आरपीएफ ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की। बरामद शराब की कीमतें करीब 1 लाख 14 हजार 500 रुपए आंकी गई है। बोकारो के आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त ट्रेन में आरपीएफ के जमादार एसके सिंह अपनी टीम के साथ एस्कॉर्ट में थे। तभी उनकी नजर संदिग्ध हालत में बैठे कुछ यात्रियों पर पड़ी। जहां एक ट्राली बैग समेत पांच अन्य बैग रखे हुए थे। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमे विभिन्न ब्रांडो के विदेशी शराब मिले। जिसकी सूचना एस्कॉर्ट पार्टी ने बोकारो आरपीएफ को दी। जिसके बाद बोकारो में 10 बजे के करीब ट्रेन की घेराबंदी कर शराब बरामद किया गया। साथ ही पांच तस्करों को भी दबोच लिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तस्करों में सारण बिहार का शैलेंद्र कुमार मिश्र, फतुहा निवासी रोहित कुमार, पटना का अमरजीत कुमार, निलेश कुमार, भोजपुर के ताराढी का गोलू सिंह शामिल हैं। इन तस्करों के पास से रॉयल स्टेज के 110 बोतलें, बोकार्डी ब्लैक 3 बोतल, मैजिक मोमेंट 3 बोतल, बोकार्डी प्लेन 3 बोतल, मैकडोवेल नंबर वन की 24 बोतलें, ओल्ड मंक की 15 बोतलें, आफिसर्स च्वाइस की 60 बोतलें विदेशी शराब बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *