Home » 2 लेडी कॉन्स्टेबल ने बुजुर्ग टीचर को सड़क पर पीटा

2 लेडी कॉन्स्टेबल ने बुजुर्ग टीचर को सड़क पर पीटा

by Gandiv Live
0 comment

कैमूर। बिहार के कैमूर में 2 लेडी कॉन्स्टेबल ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग टीचर की पिटाई कर दी। बुजुर्ग टीचर बार-बार पूछ रहे कि मेरी गलती क्या है, ये तो बताइए…मैं तो साइकिल से सड़क पार कर रहा था, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। दनादन लाठियां टीचर पर चलाती रहीं। डर कर कोई रोकने तक नहीं आया। 65 साल के टीचर को डंडा मारतीं दोनों लेडी कॉन्स्टेबल का वीडियो सामने आया है। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। दोनों महिला पुलिसकर्मी यातायात पुलिस में तैनात हैं। इनकी पहचान सामने नहीं आई है। एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा, मामला संज्ञान में हैं। जांच एसडीओपी को दी गई है। वीडियो देखकर लग रहा है कि पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास है। आवश्यक रूप से कार्रवाई होगी। यह मामला कैमूर जिले के भभुआ शहर के मंडल कारागार के पास शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है। बरहुली गांव निवासी नवल किशोर पांडेय डीपीएस (धमेंद्र पब्लिक स्कूल) में टीचर हैं। शुक्रवार दोपहर वह स्कूल की छुट्‌टी के बाद घर लौट रहे थे। मंडल कारागार से पास सड़क पर जाम लगा था। दो महिला पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगी थीं। एक लेन का ट्रैफिक बंद था। इसी दौरान बुजुर्ग शिक्षक पैदल ही सड़क पार करने की कोशिश करने लगे। महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। टीचर और महिला पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई। इस पर दोनों महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग पर लाठियां लेकर टूट पड़ीं। वर्दी के डर के मारे कोई उस बुजुर्ग टीचर को बचाने नहीं आया। अभी तक बुजुर्ग टीचर ने इसकी शिकायत नहीं की है। वहीं लोगों का कहना है कि भभुआ शहर के दोनों तरफ फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। इसकी वजह से जाम लग रहा है। वहीं पुलिस आम लोगों पर गुस्सा निकाल रही है।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live