वज्रपात से दो किसान के 19 बकरियों की मौत

By | July 25, 2022

किस्को के बगड़ू में वज्रपात से दो किसान के 19 बकरियों की मौत।

भुक्तभोगी किसानों ने सीओ से लगाई मुआवजे की गुहार।

किस्को/लोहरदगा। किस्को प्रखंड क्षेत्र के बगड़ू पंचायत अंतर्गत ग्राम बगड़ू गांव में बीते शनिवार को हुई वज्रपात की चपेट में आने से 19 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी बकरी बगड़ू निवासी किसान विकास गोप एंव जगवा उरांव का था। इस संदर्भ में दोनों भुक्तभोगी किसान ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से बकरियों की मौत होने से करीब 50 हजार रुपये से अधिक का आर्थिक क्षति पहुंची है। ज्ञात हो कि आसमानी कहर से दोनों भुक्तभोगी किसानों की कमर तोड़ कर रख दिया है। उल्लेखनीय है कि किसान अपनी बकरियों को चराने खेत की ओर ले गए थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि वज्रपात से किसान विकास गोप का 5 खस्सी एंव 9 बकरी और किसान जगवा उरांव का 2 खस्सी एंव 3 बकरी की मौत वज्रपात से हुई है। इधर मामले को लेकर दोनों भुक्तभोगी किसान किस्को अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मामले पर अंचलाधिकारी बुडा़यं सारू ने कहा कि मुआवजे के लिए किसान अंचल कार्यालय में मृत बकरियों के फोटो लिखित आवेदन में संलग्न कर के जमा करें। ताकि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *